योगगुरु बाबा रामदेव को लेकर तंज कसा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज "स्ट्रीट्स ऑफ मेरठ" पर पोस्ट किया गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुमार विश्वास का बाबा रामदेव पर विवादित बयान : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में योगगुरु पर कटाक्ष, लोगों ने जताई नाराजगी
Dec 24, 2024 16:02
Dec 24, 2024 16:02
क्या कहा कुमार विश्वास ने?
वीडियो में कुमार विश्वास बाबा रामदेव का नाम लिए बिना उनके स्वदेशी उत्पादों पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा, "नवरात्रि में मैंने उनका नमक खरीदा। वो अपने प्रोडक्ट्स को ऐसे बेचते हैं, जैसे न खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा दे दो।" कुमार ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि उस नमक पर लिखा था, "25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक।" उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "यह पढ़कर लगता है कि बाबा खुद धोती ऊपर करके फावड़े से नमक निकाल रहे होंगे और उनके सहयोगी बालकृष्ण टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे।" इतना ही नहीं, उन्होंने नमक की "एक्सपायरी डेट" का भी जिक्र करते हुए कहा, "नीचे लिखा था, एक्सपायरी डेट 7 फरवरी। ऐसा लग रहा है कि बाबा ने बिल्कुल समय पर निकाल लिया, वरना नमक सड़ जाता।"
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
कुमार विश्वास के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने बाबा रामदेव का समर्थन करते हुए कुमार विश्वास की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, "बाबा रामदेव ने स्वदेशी को बढ़ावा देकर भारतीय उत्पादों की पहचान बनाई है। ऐसी टिप्पणियां उनका अपमान करती हैं।" वहीं, कुछ लोगों ने उनके बेबाक अंदाज की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "कुमार विश्वास की यह खासियत है कि वह हर मुद्दे पर बोलते हैं, चाहे वह किसी भी वर्ग से जुड़ा हो।" कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि कुमार विश्वास केवल तालियां बटोरने के लिए ऐसी बातें करते हैं।
बाबा रामदेव के समर्थकों का गुस्सा
वीडियो में बाबा रामदेव की तारीफ करने वालों ने उनकी स्वदेशी आंदोलन में भूमिका को याद दिलाया। एक यूजर ने लिखा, "रामदेव बाबा ने जिस तरह से भारतीय बाजार में विदेशी कंपनियों के दबदबे को चुनौती दी है, वह सराहनीय है।" वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर कुमार विश्वास को आलोचना करनी ही थी, तो गुटखा और अन्य हानिकारक उत्पादों पर बोलना चाहिए था।
Also Read
25 Dec 2024 05:07 PM
गौतमबुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सचिव... और पढ़ें