ग्रामीणों को सतर्क किया गया कि वो अकेले जंगल और खेतों में नहीं जाए। वन रेंजर ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरा लगाया गया है।
Meerut News : मवाना के तिगरी गांव में दिखाई दिया तेंदुआ, ग्रामीणों को किया सतर्क
Oct 24, 2024 23:35
Oct 24, 2024 23:35
- सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रजबहा के पास देखा तेंदुआ
- वन विभाग की टीम ने जंगल में लगाया पिंजरा
- टीम ने तेंदुआ का वीडियो बनाया और फोटो लिया
बहजादका पुल के निकट तेंदुआ दिखाई दिया
सिंचाई विभाग के सींचपाल रविंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रजबहे की सफाई का काम जारी है। गांव तिगरी के पास रजबहा की सफाई की जा रही है। बुधवार शाम सिंचाई विभाग के जेई अनुज सैनी व प्रदीप कुमार मौके पर थे। इस दौरान उन्हें तथा सफाई कर रहे कर्मचारियों को तिगरी के पास बहजादका पुल के निकट तेंदुआ दिखाई दिया। टीम ने तेंदुआ का फोटो लेने के साथ वीडियो बनाया तथा वहां से लौट आए।
ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी दी
गांव तिगरी निवासी तहसील लेखपाल संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी देते हुए सचेत रहने को कहा गया है। ग्रामीणों को अकेले जंगल में नहीं जाने के लिए कहा है। वन रेंज अधिकारी रविकांत का कहना है कि सूचना मिली है। सींचपाल के साथ वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है। वन अधिकारी की सूचना पर टीम मौके पर भेजी थी, लेकिन वहां तेंदुए के पदचिह्न नहीं मिले। ग्रामीणों को वन विभाग के संपर्क नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे कि वह तेंदुआ दिखने पर सूचित कर सकें।
Also Read
22 Nov 2024 06:30 PM
शुक्रवार को रबूपुरा के रुस्तमपुर गांव में एक किसान ने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया। हालांकि, दिलचस्प बात यह थी कि ससुराल मायके से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर था... और पढ़ें