मेरठ का अंशू माहेश्वरी हत्याकांड : पत्नी फेसबुक में तो पति ट्विटर में अफसर, अमेरिका में मौत का रहस्य सुलझाएगी सीबीआई

पत्नी फेसबुक में तो पति ट्विटर में अफसर, अमेरिका में मौत का रहस्य सुलझाएगी सीबीआई
UPT | अंशू माहेश्वरी

Oct 05, 2024 20:59

मेरठ निवासी अंशू महेश्वरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच में नया मामला सामने आया है। मेरठ पुलिस से अब केस की जांच सीबीआई के हाथों में गई है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है...

Oct 05, 2024 20:59

Meerut News : मेरठ निवासी अंशू महेश्वरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच में नया मोड़ सामने आया है। मेरठ पुलिस से अब केस की जांच सीबीआई के हाथों में गई है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है, जिसके तहत सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, फरवरी 2022 में अंशू की मृत्यु के लगभग डेढ़ वर्ष बाद, उसके परिवार की शिकायत पर उसके पति सुमित बिनानी के खिलाफ मेरठ के मेडिकल थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने इसी मामले को अपने हाथ में लिया है।

यह भी पढ़ें- नरसिंहानंद का सिर कलम करने की धमकी : मुस्लिम युवक ने रखा 1 लाख का इनाम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अंशू के परिजन पहुंचे हाईकोर्ट
जानकारी के मुताबिक अंशू के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए 28 सितंबर 2023 को मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। चूंकि घटना अमेरिका में हुई थी, मेरठ पुलिस ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की, लेकिन सीबीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिजनों ने  हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने 21 सितंबर को सीबीआई और गृह मंत्रालय को 15 दिनों के भीतर मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया। वहीं राज्य सरकार ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश की थी।



परिजनों ने लगाए अंशू के पति पर आरोप
सीबीआई की दर्ज की गई एफआईआर में अंशू की मां कल्पना महेश्वरी ने अपने दामाद सुमित बिनानी पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। अंशू अमेरिका में पढ़ाई के बाद फेसबुक में नौकरी कर रही थी। जिसकी शादी 27 नवंबर 2020 को ट्विटर में काम करने वाले सुमित से हुई थी। दोनों अमेरिका के सियेटल में रहने लगे थे। कल्पना के अनुसार, अंशू ने फोन पर उन्हें बताया था कि उसके पति की नजर सियेटल के एक 10 करोड़ रुपये के मकान पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुमित ने उनकी बेटी का मकान और पैसे हड़पने के लिए 9 फरवरी 2022 को कमरे में पेट्रोल डालकर हीटर चला दिया, जिससे धमाका हुआ और अंशू की जलकर मौत हो गई। अंशू की मौत की जानकारी सुमित ने परिवार को नहीं दी। इसके बजाय, उसके रिश्तेदारों ने फोन करके उन्हें इस घटना के बारे में बताया।

दोबारा पोस्टमार्टम के लिए किया था आवेदन
अंशू की मौत के बाद उसके भाई अतुल महेश्वरी और बहन अंजली ने यूएस एंबेसी से संपर्क किया ताकि दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए आवेदन किया जा सके, लेकिन सुमित इस पर राजी नहीं हुआ। इसके बाद, अंशू के परिवार ने अमेरिका जाकर उसका अंतिम संस्कार किया। अंशू ने प्रयागराज से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में आगे की पढ़ाई शुरू की थी। उसकी सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती महाराष्ट्र के वर्धा स्थित बिनानी साड़ी हाउस के सुमित से हुई थी। दोनों ने अपने परिवारों को सूचित कर अमेरिका में ही शादी कर ली। इसके बाद, अंशू ने सियेटल के बिलिव्यू स्टील क्षेत्र में एक मकान खरीदा। आरोप यह है कि सुमित ने अंशू के बीमा और बैंक सहित कई दस्तावेजों में खुद को नॉमिनी बना लिया था।

यह भी पढ़ें- मथुरा में नृत्य नाटिका : दुर्गा स्वरूप में सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी करेंगी प्रदर्शन, तैयारियां पूरी

Also Read

परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

5 Oct 2024 09:42 PM

मेरठ Meerut News : परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

टिकैत की जयंती पर किसान लखनऊ जायेगा और थाने में भारी संख्या में जुटेगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान आज चिता के लिए उपले लेकर आए एक किसान एक उपला अपने ग्राम से लेकर आया और पढ़ें