जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों के लिए तैयार किये गये प्लॉन के अनुसार प्रत्येक चिन्हित स्थल के बारे में बारीकी से अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए।
मेरठ महोत्सव : मेरठ महोत्सव से क्षेत्र की समृद्ध कला को मिलेगी अंतराष्ट्रीय पहचान
Nov 28, 2024 11:01
Nov 28, 2024 11:01
- मेरठ के भामाशाह पार्क में आयोजित होगा मेरठ महोत्सव
- 15 से 19 दिसंबर तक होगा मेरठ महोत्सव का आयोजन
- जिलाधिकारी और एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण
विक्टोरिया पार्क (भामाशाह पार्क) में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों के लिए तैयार किये गये प्लॉन के अनुसार प्रत्येक चिन्हित स्थल के बारे में बारीकी से अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए।
आयोजन स्थल पर तैयारियों को शुरू कर दिया जाये
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि मेरठ महोत्सव में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजन स्थल पर तैयारियों को शुरू कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि भामाशाह पार्क के आसपास साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सडक मरम्मत एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यवाही शुरू की जाये।
आगमन एवं प्रस्थान हेतु मार्गो को चिन्हित
मेरठ महोत्सव स्थल में आम जनमानस के आगमन एवं प्रस्थान हेतु मार्गो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के पश्चात् अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये निर्देशित किया गया कि नोडल अधिकारियों की डयूटी एवं कार्यक्रम की तैयारी हेतु रोस्टर जारी कर कार्यवाही की जाये। आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्टिस्ट की सूची फाईनल करते हुये जल्द जारी की जाये।
भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा
मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव मेरठ क्षेत्र की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में सभी वर्ग, समूह, आमजनमानस की सहभागिता
उक्त कार्यक्रम में सभी वर्ग, समूह, आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। यह महोत्सव कला प्रेमियों, पर्यटकों, निवशकों और उद्यमियों के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओ का अनुभव कर सकेंगे।
इस अवसर पर
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सचिव एमडीए आनंद कुमार सिंह, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
28 Nov 2024 11:53 AM
इस दौरान उन्होंने विवि हित में कई निर्णय लिए जिस पर एकेडमिक काउंसिल ने सर्व सम्मति से अनुमति दी। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए और पढ़ें