महाकुंभ 2025 : गूगल मैप पर मिलेगा 360° व्यू, डिजिटल नवाचार से सजेगा आस्था का पर्व

गूगल मैप पर मिलेगा 360° व्यू, डिजिटल नवाचार से सजेगा आस्था का पर्व
UPT | Symbolic Image

Nov 28, 2024 12:32

महाकुंभ 2025 में आस्था और तकनीक का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस बार श्रद्धालु और पर्यटक घर बैठे ही गूगल मैप पर महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण...

Nov 28, 2024 12:32

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 में आस्था और तकनीक का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस बार श्रद्धालु और पर्यटक घर बैठे ही गूगल मैप पर महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और गूगल के बीच हुए समझौते के तहत यह सेवा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुए इस एमओयू का आदान-प्रदान उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और गूगल इंडिया के प्रतिनिधि सिद्धार्थ कुमार के बीच हुआ। सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल ने नेविगेशन और स्ट्रीट व्यू जैसी सुविधाएं देने की पहल की है।

महाकुंभ के प्रमुख स्थलों का होगा डिजिटल नक्शा
महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों जैसे मंदिर, स्नान घाट, पांटून पुल आदि को गूगल मैप पर ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही स्ट्रीट व्यू फीचर जोड़कर श्रद्धालुओं को एक और रोमांचक अनुभव दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू में किसी भी स्थल का लाइव अनुभव कर सकेगा। यह सुविधा मेले के शुरू होने से पहले ही उपलब्ध करा दी जाएगी। जिससे न केवल देश बल्कि विदेशों में भी लोग महाकुंभ की भव्यता का अनुभव कर सकेंगे।

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
गूगल मैप एप्लीकेशन खोलकर सर्च बार में महाकुंभ से संबंधित स्थल का नाम टाइप करें। स्क्रीन के निचले हिस्से में स्ट्रीट व्यू आइकन पर टैप करें। इसके बाद 360 डिग्री व्यू में महाकुंभ के दृश्य सामने आ जाएंगे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से कुछ संवेदनशील स्थलों का व्यू उपलब्ध नहीं होगा।

पीएम मोदी की डिजिटल महाकुंभ परिकल्पना साकार
सभास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल महाकुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है। इसे साकार करने के लिए नेविगेशन और एआई जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। सीएम ने विश्वास जताया कि पीएम के मार्गदर्शन में महाकुंभ-2025 एक भव्य और दिव्य आयोजन के रूप में स्थापित होगा।

Also Read