मेरठ में नए साल की धूम : 7 करोड़ रुपये की शराब हुई बिक्री, अंग्रेजी की रही सबसे ज्यादा डिमांड

7 करोड़ रुपये की शराब हुई बिक्री, अंग्रेजी की रही सबसे ज्यादा डिमांड
UPT | मेरठ में शराब की दुकान पर लगी भीड़।

Jan 06, 2025 16:44

नए साल भले ही आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हो लेकिन हरियाणा मार्का शराब की बिक्री नहीं रूकी। गांवों में नए साल पर जमकर हरियाणा मार्का शराब की सप्ताई हुई।

Jan 06, 2025 16:44

Short Highlights
  • मेरठ में जमकर मनाया लोगों ने नए साल का जश्न
  • नए साल के जश्न में सबसे अधिक अंग्रेजी शराब के छलके जाम
  • मंडल में हुई करीब 25 करोड़ रुपये की शराब बिक्री
Meerut News : यूपी के मेरठ जिले के लोग नए साल के स्वागत में 7 करोड रुपए की शराब गटक गए। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 20 से अधिक अस्थायी परमिट 31 दिसंबर की रात जारी किए गए। जिला मेरठ के लोगों ने जमकर नए साल 2025 का स्वागत किया। झूमकर शराब पी और जमकर डांस किया। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार नए वर्ष 2025 के स्वागत में लोग करीब 7 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। इनमें सबसे अधिक अंग्रेजी शराब की ब्रिकी हुई। 

पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी अधिक 
पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष पर शराब की बिक्री 20 फीसद अधिक रही है। शराब की अधिक बिक्री होने से सरकार को काफी राजस्व प्राप्त हुआ है। इस साल 2025 की शुरुआत में नववर्ष के स्वागत में लोगों ने खूब धमाल मचाया। आबकारी विभाग को पांच से छह करोड़ रुपये की शराब बिकने की उम्मीद थी। राकेश कुमार सिंह मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त मेरठ जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि नववर्ष पर पूरे मेरठ मंडल में सबसे अधिक अंग्रेजी शराब बिकी है। मेरठ मंडल में करीब 25 करोड रुपये की शराब नए साल के स्वागत में बिक गई।

यह भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : एआई टेक्नोलॉजी से अवैध निर्माण रोकेगा जीडीए



जिले में इतनी बिकी शराब 
अंग्रेजी शराब की 96 हजार बोतल, ढाई लाख बियर की केन बिकी हैं। वहीं देशी शराब के करीब 3.50 लाख ट्रेटा पैक या पव्वे बिके हैं। नए साल के जश्न पर लोगों ने एक सप्ताह पहले ही शराब का स्टॉक करना शुरू कर था। लोगों दिल्ली से लाकर पार्टी के लिए शराब एकत्र करनी शुरू कर दी थी। चूंकि कुछ लोग दिल्ली की शराब पीना ही पसंद करते हैं। 

नहीं हुई हरियाणा मार्का शराब की बिक्री 
नए साल भले ही आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हो लेकिन हरियाणा मार्का शराब की बिक्री नहीं रूकी। गांवों में नए साल पर जमकर हरियाणा मार्का शराब की सप्ताई हुई। वहीं ,बिल्डर और निर्माण साइटों पर जमकर हरियाणा मार्का शराब का सेवन किया गया। इनके पास आसपास के सप्लायर ने शराब की सप्लाई की थी।

Also Read

मेरठ में दस दिन से लापता 9 साल के लकी का शव नाले में मिला, परिजनों ने किया एनएच 58 जाम

7 Jan 2025 09:46 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में दस दिन से लापता 9 साल के लकी का शव नाले में मिला, परिजनों ने किया एनएच 58 जाम

पल्लवपुरम फेज-दो की डबल स्टोरी निवासी आकाश सक्सेना का 9 वर्षीय बेटा लकी 28 दिसंबर को घर से बाहर खेलते हुए लापता हुआ था। और पढ़ें