पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मेरठ में कार के अंदर चल रही थी तमंचा फैक्ट्री, अधबने तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

मेरठ में कार के अंदर चल रही थी तमंचा फैक्ट्री, अधबने तमंचे के साथ दो गिरफ्तार
UPT | कार के भीतर तमंचा फैक्टरी चलाने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

Apr 04, 2024 17:55

आरोपियों के पास से बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो कार में तमंचा तैयार करते...

Apr 04, 2024 17:55

Short Highlights
  •  पुलिस ने पकड़ी चलती फिरती तमंचा फैक्ट्री
  • कार में ही बनाते थे तमंचा और बंदूक
  • हापुड-किठौर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ा
Meerut News : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सख्ती के कारण मेरठ में कई तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई हैं। पुलिस ने अब कार में चलती-फिरती तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। आरोपी कार के भीतर ही तमंचा और बंदूक बनाते थे। पुलिस ने कार में तमंचा फैक्ट्री के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो कार में तमंचा तैयार करते थे। इससे पुलिस को शक भी नहीं होता था और उनका तमंचा बनाने का धंधा भी खूब फलफूल रहा था। आरोपियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर उनको तमंचा बनाने का आर्डर मिला था। 

पुलिस ने पीछा करके अवैध शस्त्रों के साथ पकड़ा
खरखौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार, रात में हापुड़-किठौर मार्ग पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने किठौर की ओर से आ रही कार दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार नहीं रोकी और उसने कार की स्पीड तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए गांव अतराड़ा के पास कार को घेर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 315 बोर के तमंचे, एक दर्जन तमंचा अधबना, एक तमंचा 32 बोर बना और कई कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपना नाम सुहेल पुत्र रौनक अली व आसिफ पुत्र इदरीश निवासी गांव उलधन बताया। 

आसिफ मेरठ सहित कई जिलों में वांछित
पुलिस की जांच में पता चला कि आसिफ खरखौदा थाना के अलावा बिजनौर के थाना नगीना, थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, थाना फलावदा मेरठ, थाना मसूरी गाजियाबाद, थाना टीपी नगर मेरठ, थाना दिल्ली गेट मेरठ, थाना सरधना मेरठ सहित अन्य थानों में लूट, डकैती, जानलेवा हमले सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read

70  लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

7 Sep 2024 09:40 PM

मेरठ मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।  और पढ़ें