बदलता उत्तर प्रदेश : शिकायतों के निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में मेरठ रेंज को मिला प्रथम स्थान

शिकायतों के निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में मेरठ रेंज को मिला प्रथम स्थान
फ़ाइल फोटो | मेरठ रेंज पुलिस।

Jan 11, 2025 10:55

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ रेंज के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश हैं।

Jan 11, 2025 10:55

Short Highlights
  • आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण
  • डीआईजी रेंज ने सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को दिए निर्देश 
  • उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में मेरठ परिक्षेत्र को प्रथम रैंक 
Meerut News : मेरठ रेंज ने उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में पहला रैंक पाया है। मेरठ रेंज को ये पहला स्थान आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के चलते मिला है। शिकायतों के निस्तारण के मामले में मेरठ रेंज ने दिसंबर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ रेंज के दो जिले हापुड और बागपत ने प्रथम स्थान पाया है। मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रेंज के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का समय से पारदर्शिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में दिसंबर- 2024 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में मेरठ रेंज को पहला स्थान मिला है। जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दिसंबर में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई उनका निर्धारित समय में निस्तारण किया गया। मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में मेरठ परिक्षेत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश के जिलों की रैंकिंग के मामले में मेरठ रेंज के दो जनपद हापुड और बागपत नें भी पहला स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : तेल टैंकरों के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ रेंज के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश हैं। इसी के साथ एंटी रोमियो स्क्वाड को निरंतर सक्रिय रहते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read

दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का अधजला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

11 Jan 2025 02:15 PM

हापुड़ हापुड़ से बड़ी खबर : दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का अधजला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 के किनारे एक जला हुआ शव पड़ा देखा, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी। और पढ़ें