पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि तेल टैंकर के ड्राइबर डुप्लीकेट चाबी बनवाते थे। एक चाबी बनाने के वो 500 रुपये लेते थे।
Meerut News : पुलिस ने किया तेल टैंकरों की डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
Jan 11, 2025 16:30
Jan 11, 2025 16:30
- रिफाइनरी से आने वाले तेल टैंकरों के तालों की बनाते थे चाबी
- पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 अधबनी चाबियां बरामद की
- लोहियानगर थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त दानिश पुत्र जुल्फिकार निवासी गली नं0 23एल आशियाना कालोनी थाना लोहियानगर मेरठ तथा मौ0 शाहिद पुत्र चांद मिया निवासी मामू टोला वाली बन्द गली मौहल्ला सराय बहलीम थाना कोतवाली मेरठ को गली नं0 23 आशियाना कालोनी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी से रिफाइनरी से आने वाले तेल के टैंकरों के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाने के उपकरण व वाहनों की 70 अधबनी चाबियां व एक अल्ट्रा मशीन डुप्लीकेट चाबी बनाने वाली तथा एक प्लास, एक हथौडी, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राईन्डर तथा एक स्कूटी चोरी की एक्टिवा रंग आसमानी बिना नम्बर के साथ बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें : Meerut News : माता वैष्णो देवी का पांच का सिक्का 45 लाख में बेचने के चक्कर में साइबर ठगों के हाथों गवाए एक करोड़
तेल टैंकर के ड्राइवर बनवाते थे डुप्लीकेट चाबी
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि तेल टैंकर के ड्राइबर डुप्लीकेट चाबी बनवाते थे। एक चाबी बनाने के वो 500 रुपये लेते थे। पुलिस आरोपियों से पता लगा रही है कि अब तक कितने ड्राइवरों ने तेल टैंकरों की डुप्लीकेट चाबी बनवाई है।
Also Read
24 Jan 2025 09:37 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रूबिना खातून, आसमां, रेशमा को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई। और पढ़ें