Meerut Lok Sabha Chunav : गृहमंत्री अमित शाह की सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में चुनावी जनसभाएं! राजनाथ भी डिमांड में

गृहमंत्री अमित शाह की सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में चुनावी जनसभाएं! राजनाथ भी डिमांड में
UPT | लोकसभा चुनाव 2024

Mar 25, 2024 21:59

पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा का 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर मेरठ भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी बागपत रोड मेरठ...

Mar 25, 2024 21:59

Short Highlights
  • प्रबुद्ध सम्मेलनों को लेकर मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा की बैठक
  • पश्चिम क्षेत्र में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजित 
  • प्रबुद्ध सम्मेलन से पहले मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद में प्रत्याशी घोषित
Meerut : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम यूपी की सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने के उद्देश्य से माहौल बना रही है। इसके तहत जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गृहमंत्री अ​मित शाह सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए मतदाताओं को साधने का काम करेंगे। इसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने सहारनपुर से भाजपा ने राघव लखनपाल को और मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। जबकि मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को टिकट दिया है। मेरठ से अरूण गोविल को मैदान में उतारा है। 

पश्चिम यूपी में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन 
पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा का 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर मेरठ भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी बागपत रोड मेरठ पर हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया एवं संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने किया।

डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एडवोकेट्स, रिटायर्ड अधिकारियों को न्यौता 
बैठक में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिसको प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एडवोकेट्स, विभागों के रिटायर्ड अधिकारी,सेना के रिटायर्ड अधिकारी इत्यादि सम्मिलित होंगे। मेरठ और गाजियाबाद में 27 मार्च को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 28 मार्च को शामली,
30 मार्च बागपत(मोदीनगर) बुलंदशहर, गौतम बुद्धनगर 31 मार्च रामपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

पश्चिम क्षेत्र में अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभाओं की डिमांड
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह की तीन सभाएं और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तीन सभाओं की मांग केंद्रीय नेतृत्व से की है। प्रत्येक बूथ पर टिफिन बैठक जल्द से जल्द संपन्न हो जाएं जिस बूथ और लोकसभा क्षेत्र पर आपका निवास है इसका विशेष ध्यान रखना है। 

चुनाव तक घर जाने का मोह छोड़ अपनी जिम्मेदारी निभाएं 
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव तक पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर जाने का मोह छोड़ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जहां पर जिसको प्रवास मिला है वहीं पर करें। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मेरठ जनपद के लगभग 45 लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता में  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर  उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, अनूप वाल्मीकि, हरेंद्र जाटव, राजेश सिंघल अंकुर राणा, हरवीर पाल, कविता खटीक, विजेंद्र अग्रवाल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
 

Also Read

मेरठ में गन्ना समिति के चुनाव में फर्जी वोट डालने को लेकर मारपीट, प्रत्याशियों के समर्थक आए आमने-सामने

3 Oct 2024 09:03 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में गन्ना समिति के चुनाव में फर्जी वोट डालने को लेकर मारपीट, प्रत्याशियों के समर्थक आए आमने-सामने

दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। समर्थकों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मामला संभालना पड़ा। इसके बावजूद भी जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई।  और पढ़ें