उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 03, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Dec 03, 2024 06:00

गोरखपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी
खबर गोरखपुर से है जहां गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) नए साल में जिले वासियों को सस्ते घर का तोहफा देने जा रहा है। चिड़ियाघर के पास पाम पैराडाइज में EWS और LIG श्रेणी के 169 फ्लैट तैयार हैं। बाहर के विकास कार्य चल रहे हैं। इसके लिए बहुत ही जल्द आवेदन निकाला जाएगा। लगभग 6 लाख रुपये में EWS श्रेणी के फ्लैट मिलेंगे। जबकि लगभग 10 लाख रुपये में LIG श्रेणी के फ्लैट मिलेंगे। एक निजी कंपनी द्वारा देवरिया बाईपास रोड पर पाम पैराडाइज के नाम से ग्रुप हाउसिंग विकसित की गई है। इसमें लग्जरी फ्लैट बनाए गए हैं। शासन के नियम के अनुसार, अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए भी बगल में 320 फ्लैट बनाए जाने हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

डेयरी क्षेत्र में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को उनके सरकारी आवास पर प्रादेशिक सहकारी डेयरी फेडरेशन का प्रस्तुतीकरण आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण देने और उन्हें आवश्यक उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रदेश में दुग्ध सहकारी समितियों और संघों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की बात भी की। सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक गांव और किसानों से संवाद स्थापित कर दुग्ध सहकारी समितियां अपने कार्यों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आशुलिपिक के 661 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया में 69 विभागों के अंतर्गत रिक्त पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस तारीख के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 दी है और उन्हें आयोग द्वारा वैध स्कोर कार्ड (संख्यात्मक स्कोर) जारी किया गया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़ में बनेगा अब तक का सबसे बड़ा रेलवे फ्लाई ओवर
अलीगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेलवे फ्लाई ओवर बनने जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए राजस्व और रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों ने रूपरेखा तैयार कर ली है। उन गांवों को भी चिन्हित किया गया है, जिनसे होकर यह फ्लाई ओवर गुजरने वाला है। इस फ्लाई ओवर के बनने से न केवल ट्रेनों से आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि समय की बचत के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस परियोजना से संबंधित जमीन की कीमत में भी काफी बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जैसे ही प्रस्ताव पास होगा, आसपास के गांवों में बड़ी बसावट हो सकती है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

IIT BHU में नौकरियों की बहार
आईआईटी बीएचयू ने अपने पहले दिन के कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट रविवार को जारी किया। इस बार 89 कंपनियों ने कुल 170 छात्रों को जॉब ऑफर दिए। पहले दिन ही 10 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला, जो कि एमएनसी कंपनियों द्वारा ऑफर किया गया है। हालांकि, प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) में 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज पहले ही मिल चुका है और इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि इससे भी अधिक पैकेज मिल सकते हैं। अब तक का सबसे उच्चतम पैकेज 1.65 करोड़ रुपये और न्यूनतम पैकेज 35 लाख रुपये है। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 30 नवंबर की रात से शुरू हुआ। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

18 मई को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड (JEE Advanved 2025) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे-पेपर 1 और पेपर 2। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। जेईई एडवांस्ड 2025 के दोनों पेपरों की व्यवस्था इस प्रकार होगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read

जल्द पहुंचेगी ये सुविधा, 4 महीने के अंदर बिजली कनेक्शन देने का आदेश

4 Dec 2024 01:09 AM

नेशनल यूपी के इन स्कूलों के लिए बड़ी खुशखबरी : जल्द पहुंचेगी ये सुविधा, 4 महीने के अंदर बिजली कनेक्शन देने का आदेश

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। जिन प्राइमरी स्कूलों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं है। उन स्कूलों में इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक... और पढ़ें