Meerut News : मेरठ में शराब माफियाओं पर शिकंजा, अवैध फैक्ट्री सहित 500 लीटर शराब बरामद

मेरठ में शराब माफियाओं पर शिकंजा, अवैध फैक्ट्री सहित 500 लीटर शराब बरामद
UPT | मेरठ पुलिस द्वारा पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री से बरामद उपकरण और अभियुक्त।

Mar 25, 2024 19:52

हस्तिनापुर के खादर में धधक रही अवैध शराब भट्टियों पर भी कुछ हद तक रोक लगी है। पुलिस ने थाना परीक्षितगढ क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री---

Mar 25, 2024 19:52

Short Highlights
  •  होली से पहले चलाए अभियान में तोड़ी शराब माफियाओं की कमर
  • होली और चुनाव के मददेनजर पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त
  • शहर से लेकर देहात तक मेरठ में बरामद हुई अवैध शराब  
Meerut : मेरठ में होली और लोकसभा चुनाव के मददेनजर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। पुलिस की सख्ती के चलते जहां अवैध शराब कारोबारियों की कमर टूटी है। वहीं दूसरी ओर हस्तिनापुर के खादर में धधक रही अवैध शराब भट्टियों पर भी कुछ हद तक रोक लगी है। पुलिस ने थाना परीक्षितगढ क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

एसपी देहात के निर्देशन एवं सीओ सदर के नेतृत्व में थाना परीक्षितगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरन पुत्र जोगेन्द्र सिह और बिट्टू पुत्र करनेल सिह को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। ये लोग शराब की अवैध फैक्टरी में प्लास्टिक जरीकैन में कच्ची शराब अपमिश्रित कर उनको रबर के टयूबों में भरकर तैयार करते थे। पुलिस ने मौके से 200 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब और 100 लीटर लहन के अलावा दो किलो यूरिया बरामद किया है। ये लोग शराब तैयार कर बोतलों में भरकर विभिन्न ब्रांडों के लेबल लगाकर गांव में बेचने का काम करते थे। 

देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार 
वहीं दूसरी ओर थाना लिसाडी गेट पुलिस ने 22 पव्वा देशी शराब करीना मसाला मार्का सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना पर मौ0 अनस पुत्र दिलशाद निवासी महताब सिनेमा के पास नीम तले की चौक पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम थाना रेलवे रोड मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपी​ किराए के मकान से शराब तस्करी कर रहा था। उसने मकान में शराब का गोदाम बनाया हुआ था। 

थाना किठौर पुलिस ने पकड़ी 100 लीटर शराब 
थाना किठौर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान 100 लीटर अवैध शराब बरामद की है। थाना किठौर मेरठ को ग्राम थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मिश्रीपुर कस्बा किठौर मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेश निवासी मिश्रीपुर थाना किठौर मेरठ है। 

चेकिंग के दौरान शराब तस्कर पकड़ा 
थाना हस्तिनापुर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग व गश्त के दौरान दरियापुर चौराहे से अलीपुर मोरना की तरफ जा रहे शराब तस्कर फैज पुत्र जमशेद निवासी भोडपुर थाना मवाना जनपद मेरठ को 70 पव्वे मिस इण्डिया देशी मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं क्षेत्र में ही स्कूल के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गयया है। 

Also Read

दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर मंगवाता था वीडियो, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

9 Jan 2025 03:42 PM

बुलंदशहर सऊदी में बैठे पति ने कर दी हदें पार : दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर मंगवाता था वीडियो, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

यूपी के बुलंदशहर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने पैसों के बदले अपने दोस्त को उसके साथ दुष्कर्म करने की इजाजत दी... और पढ़ें