रक्तदान शिविर में जनपद के पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों ने 52 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान कर्ता पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को जीवांश ब्लड बैंक डा0 अनिल नौसरान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Meerut News : मेरठ में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, पुलिस लाइन में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
Oct 01, 2024 21:48
Oct 01, 2024 21:48
- रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने किया 52 यूनिट रक्तदान
- एसएसपी के निर्देशन में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
- पुलिसकर्मियों को किया रक्तदान के लिए जागरूक
पुलिसकर्मियों का ब्लड देने से पहले हीमोग्लोबिन चेक कर ब्लड लिया गया
जीवांश ब्लड बैंक के डॉ. अनिल नौसरान द्वारा ब्लड देने वाले पुलिसकर्मियों का ब्लड देने से पहले हीमोग्लोबिन चेक कर ब्लड लिया गया। रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों का निशुल्क LFT, KFT, CBC VIRAL MARKAAR का टेस्ट किये जाने के लिए सैम्पल लिए गए।
निःशुल्क खून उपलब्ध कराया जाएगा
रक्तदान शिविर में बताया गया कि पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यकता पड़ने पर आवश्यकतानुसार निःशुल्क खून उपलब्ध कराया जायेगा और यदि किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के किसी पारिवारिक सदस्य को ब्लड की आवश्यकता या जरूरत पडती है तो उसे भी आवश्यकतानुसार निर्धारित सरकारी दर पर ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा।
डॉ. अनिल नौसरान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
रक्तदान शिविर में जनपद के पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों ने 52 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान कर्ता पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को जीवांश ब्लड बैंक डॉ. अनिल नौसरान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जीवांश ब्लड बैंक के डॉ. अनिल नौसरान सहायक स्टाफ अविनाश कुमार, सुहेब खान, अक्षय पाल, रोहित शर्मा सुहैल खान उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कराने तथा उससे सम्बन्धित समस्त तैयारी पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा पूर्ण करायी गयी।
Also Read
21 Dec 2024 04:23 PM
कैंसर की प्राथमिक जांच और शुरुआती चरण में इसके पता चलने पर इलाज संभव है। रोटरी क्लब नोएडा इस वर्ष अपने "जागृति" अभियान को दूसरी बार फिर से शुरू करने जा रहा है। और पढ़ें