जनपद में किसानों की संख्या बढ़ रही है। अपात्र किसानों को इस योजना से बाहर करने की प्रशासन ने योजना बनाई है।
PM-Kisan Samman Nidhi : संपत्ति का डाटा आधार से कराए लिंक, राशन कार्ड के लिए केवाईसी जरूरी
Dec 29, 2024 22:55
Dec 29, 2024 22:55
- 31 दिसंबर तक करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री
- मेरठ की तीनों तहसीलों में चल रहा काम
- संपत्ति का डाटा आधार से लिंक नहीं होने पर रूक जाएगी निधि
1.73 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ
मेरठ में 1.73 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इनमें सदर तहसील में 42 हजार, मवाना में करीब 76 हजार किसान और सरधना तहसील में 55 हजार किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। जनपद में किसानों की संख्या बढ़ रही है। अपात्र किसानों को इस योजना से बाहर करने की प्रशासन ने योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें : Meerut News : लंदन और सिंगापुर से पहुंचे सेंट मैरिज स्कूल, क्लास रूम में बैठकर 50 साल पुरानी यादों में खोए
फार्मर रजिस्ट्री के काम में तेजी
इसके चलते गांवों में फार्मर रजिस्ट्री के काम में तेजी लाने के लिए तीनों तहसीलों में अभियान शुरू किया है। 28 दिसंबर तक जिले के 6342 किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री कराई। प्रशासन ने 31 दिसंबर 2024 तक पात्र किसान का डाटा ऑनलाइन दर्ज कर आधार कार्ड से लिंक करने और राशन कार्ड के लिए केवाईसी कराने की योजना बनाई है। इसको लेकर तीनों तहसील में एसडीएम और तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम सरधना महेश प्रसाद दीक्षित ने क्षेत्र के राशन डीलरों के साथ बैठक की।
ई-केवाईसी कराना आवश्यक है
सदर एसडीएम कमल किशोर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। किसान ई-केवाईसी के साथ फार्मर रजिस्ट्री बनवाना सुनिश्चित करें। अन्यथा पीएम सम्मान निधि की अगली किश्त को रोक दिया जाएगा। ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशनकार्ड धारक को ई-केवाईसी करानी होगी। एसडीएम सरधना ने कहा कि सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिए हैं कि वो ई—केवाईसी जल्द कराएं। लापरवाह राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई होगी। पीएम सम्मान निधि योजना में अपात्र, मृतक, पेंशनर, नौकरीपेशा शामिल हैं। पात्रों को योजना का सीधा लाभ मिले, इसके लिए शासन ने फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के निर्देश हैं।
ऐसे करें केवाईसी
ई-केवाईसी के लिए किसान स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के माध्यम से पीएम किसान जीओवी एप डाउनलोड करें। भाषा चयन करते हुए लॉगिन करें। इसके बाद लाभार्थी का चयन करें। पीएम किसान पंजीकरण अथवा आधार संख्या भरने के बाद ओटीपी पर क्लिक करें। किसान के आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होने पर लॉगिन बटन पर क्लिक करके छह अंक का एमपिन बनाएं। इसके बाद कंस्टेट फार्म भरकर फेस स्कैन पर क्लिक करके किसान अपना फोटो खींच कर डालें। इसके बाद पुन: एमपिन डालकर सबमिट करें। इसके बाद ई-केवाइसी पूरी हो जाएगी।
Also Read
30 Dec 2024 09:46 PM
सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) में 2100 करोड़ रुपये मेरठ के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। इसमें मेरठ में टेक्सटाइल्स, एग्रो बेस्ड यूनिट, रेडीमेड कपड़े, शुगर इंडस्ट्रीज, फर्नीचर, मिनरल वाटर प्लॉट, पेपर मिल और मेटल इंजीनियरिंग आदि उद्योगों को बढ़ावा देने का प्लान है। और पढ़ें