Meerut News : मेरठ में कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम की तैयारी को लेकर आयुक्त और आईजी की समीक्षा बैठक

मेरठ में कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम की तैयारी को लेकर आयुक्त और आईजी की समीक्षा बैठक
UPT | मेरठ में आयुक्त सभागार में कांवड़ यात्रा को बैठक करतीं मेरठ आयुक्त सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा

Jun 19, 2024 16:01

आगामी दिनो में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम इत्यादि का आयोजन होना है जिसके लिए अभी से जनपद स्तर पर तैयारी की जाये। उन्होने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए रूट प्लॉन, ट्रैफिक डायवर्जन तथा पिछले वर्ष की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा

Jun 19, 2024 16:01

Short Highlights
  • आयुक्त व आईजी ने ली कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय बैठक
  • जनपद की सीमाओं, मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानों सतर्कता के निर्देश 
  • आयुक्त व आईजी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश 
Meerut News: मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या खनन माफिया समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे।

आगामी दिनो में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम इत्यादि का आयोजन
आयुक्त ने कहा कि आगामी दिनो में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम इत्यादि का आयोजन होना है जिसके लिए अभी से जनपद स्तर पर तैयारी की जाये। उन्होने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए रूट प्लॉन, ट्रैफिक डायवर्जन तथा पिछले वर्ष की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा कर ली जाए तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा रूट का भ्रमण करते हुये आवश्यक व्यवस्थाओं सड़क मरम्मत, पानी, स्ट्रीट लाईट, बिजली के तार व पोल, मेडिकल कैम्प, वीआईपी विजिट हेतु स्थानों का चिन्हांकन, संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन, शिविर आयोजक के साथ बैठक इत्यादि मुख्य बिन्दुओं पर तैयारी शुरू कर दी जाए। आईजी ने कहा कि आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैयारियों को आगे बढाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं, मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। 

तहसील दिवस पर आने वाले फरियादियों को गंभीरता से सुना जाये
आयुक्त ने कहा कि तहसील दिवस पर आने वाले फरियादियों को गंभीरता से सुना जाये तथा प्राप्त शिकायतो का शीघ्र निस्तारण कराया जायें। जाम से निजात पाने हेतु उन्होने अवैध टैक्सी व बस स्टैण्ड पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आईजी ने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, भूमि विवाद, माफिया, अवैध शराब, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओ के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

अपराधी को समयान्तर्गत सजा दिलायी जा सके
बैठक में जनपदवार कोर्ट में चल रहे समस्त वादों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा की जा रही पैरवी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त अभियोजन अधिकारी प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी स्थिति में अपराधी को समयान्तर्गत सजा दिलायी जा सके। बैठक में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई एवं अन्य आतंकवादी गतिविधियो की रोकथाम हेतु षटमासिक समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Also Read

परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

5 Oct 2024 09:42 PM

मेरठ Meerut News : परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

टिकैत की जयंती पर किसान लखनऊ जायेगा और थाने में भारी संख्या में जुटेगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान आज चिता के लिए उपले लेकर आए एक किसान एक उपला अपने ग्राम से लेकर आया और पढ़ें