Meerut News : सफाईकर्मियों को मिलेगी यूनिफॅार्म और रेनकोट, स्वच्छकारों के बच्चों के ​लिए बनेगी लाइब्रेरी

सफाईकर्मियों को मिलेगी यूनिफॅार्म और रेनकोट, स्वच्छकारों के बच्चों के ​लिए बनेगी लाइब्रेरी
UPT | अफसरों ने बैठक की।

Aug 24, 2024 20:36

स्वच्छकार परिवारों में होने वाले सामूहिक प्रोग्राम शादी, पार्टी, जन्मदिन इत्यादि अच्छे से आयोजन कर सके इसके लिए कम्यूनिटी सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

Aug 24, 2024 20:36

Short Highlights
  • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष ने की बैठक 
  • सफाईकर्मियों क लिए कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के आदेश 
  • वरिष्ठता के आधार पर करें सफाई कर्मियों की प्रोन्नति 
Meerut News : मेरठ सर्किट हाऊस में उपाध्यक्षा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार अंजना पंवार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपाध्यक्षा ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये।

सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर कार्य करें
स्वच्छकारों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मौसम के अनुसार नगर निगम सफाई कर्मियों को रेनकोट/यूनिफार्म उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियो की प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाये। स्वच्छकार परिवारों में होने वाले सामूहिक प्रोग्राम शादी, पार्टी, जन्मदिन इत्यादि अच्छे से आयोजन कर सके इसके लिए कम्यूनिटी सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाये तथा उनके बच्चों के लिए लाईब्रेरी का संचालन किया जाए। 

कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुये लाभान्वित कराए
उपाध्यक्षा ने कहा कि सरकार सतत् रूप से स्वच्छकारों के जीवन को सरल एवं उनकी समस्याओं के समाधान तथा उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। संबंधित अधिकारी स्वच्छकारों की बस्ती में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुये लाभान्वित कराए। उन्होंने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायों में तैनात सफाईकार्मिकों के वेतन भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई, साप्ताहिक अवकाश एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वच्छकारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। 

स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रोस्टर तैयार कर कार्यवाही की जाए
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि स्वच्छकारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रोस्टर तैयार कर कार्यवाही की जाए। प्रत्येक माह स्वच्छकारों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित की जाये। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पंखुरी जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी, संगठन के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Also Read

मेरठ में गन्ना समिति के चुनाव में फर्जी वोट डालने को लेकर मारपीट, प्रत्याशियों के समर्थक आए आमने-सामने

3 Oct 2024 09:03 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में गन्ना समिति के चुनाव में फर्जी वोट डालने को लेकर मारपीट, प्रत्याशियों के समर्थक आए आमने-सामने

दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। समर्थकों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मामला संभालना पड़ा। इसके बावजूद भी जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई।  और पढ़ें