Meerut News : अक्षय तृतीया पर अबूझ साया में नहीं बजेगी शहनाई, जुलाई में पांच दिन होंगे विवाह

अक्षय तृतीया पर अबूझ साया में नहीं बजेगी शहनाई, जुलाई में पांच दिन होंगे विवाह
UPT | अक्षय तृतीया 2024 पर अबूझ मुहूर्त में नहीं बजेगी शहनाई

May 08, 2024 17:02

अक्षय तृतीया पर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में और चंद्रमा वृष में उच्चस्थ हैं। इस कारण से इस बार अक्षय तृतीया पर अबूझ साया में शादी-ब्याह...

May 08, 2024 17:02

Short Highlights
  • दो दशक के बाद अक्षय तृतीया पर गुरु और शुक्र ग्रह अस्त
  • शुक्र ग्रह 24 अप्रैल और गुरु ग्रह छह मई को अस्त 
  • जुलाई में हैं शादी-ब्याह के पांच शुभ संयोग
Meerut : इस बार अक्षय तृतीया 10 मई पर अबूझ साया में शादी-ब्याह नहीं होंगे। अक्षय तृतीया पर बैंकेट हाल, फार्म हाउस में शहनाई नहीं गूंजेगी और ना बैंडबाजा बजेगा। दो दशकों बाद अक्षय तृतीया पर इस बार ऐसा होगा। ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण ने इसका कारण गुरु और शुक्र ग्रह का अस्त होना बताया है। उन्होंने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में और चंद्रमा वृष में उच्चस्थ हैं। इस कारण से इस बार अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त में शादी-ब्याह नहीं होंगे। 
दो जून को उदित होंगे गुरु, सात जुलाई को शुक्र ग्रह
उन्होंने बताया कि इस बार गुरु ग्रह छह मई को अस्त हुए हैं। गुरु ग्रह अब दो जून को उदित होंगे। जबकि शुक्र ग्रह 24 अप्रैल को अस्त हुए थे वो अब सात जुलाई को उदित होंगे। उन्होंने बताया कि विवाह मुहूर्त में गुरु और शुक्र के अस्त का विचार किया जाता है। शुक्र भोगविलास का नैसर्गिक कारक है। जो कि दांपत्य सुख को भी दर्शाता है। गुरु कन्या के लिए पति सुख का कारक है। उन्होंने बताया कि दोनों ग्रहों का शुभ विवाह के लिए उदय होना शास्त्रों में जरूरी है। इन दोनों के अस्त रहने पर विवाह नहीं होते। 
ज्योतिष शास्त्र में विवाह के लिए कुंडली मिलान, गुण दोष मिलान जरूरी है। गुरु और शुक्र ग्रह उदित हों तभी विवाह के शुभ मुहूर्त होते हैं। अगर दोनों ही ग्रह अस्त हों तो विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होता। पंडित भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी में कोई अड़चन नहीं है। 
जुलाई में पांच दिन होंगे विवाह
भारत ज्ञान भूषण के अनुसार गुरु व शुक्र तारा उदित होने के बाद 9 जुलाई से विवाह समारोह की शुरूआत होगी। जुलाई में पांच दिन यानी 9,11, 12, 13 व 15 तारीख को विवाह का योग बन रहा है। इसके बाद 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी के साथ फिर से ऐसे आयोजनों पर रोक लग जाएगी। 
 

Also Read

नोएडा से लखनऊ तक फैले हैं तार, पूर्व IAS से भी जुड़ा कनेक्शन

20 Sep 2024 02:15 PM

गौतमबुद्ध नगर ईडी खोल रही हैसिंडा प्रोजेक्ट के गबन की परतें : नोएडा से लखनऊ तक फैले हैं तार, पूर्व IAS से भी जुड़ा कनेक्शन

हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में गबन की परतें एक के बाद एक खुलने लगी हैं। शारदा ग्रुप के मेरठ स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद नोएडा से लेकर लखनऊ तक फैले तारों की जानकारी सामने आई है। और पढ़ें