धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र अपने साथ भैंस को लेकर चल रहे थे और जगह-जगह रूककर भैंस के सामने बीन बजा रहे थे। भैंस के आगे बीन बजा रहे छात्रों की मांग...
नीट परीक्षा 2024: सीसीएसयू में छात्रों ने भैंस के सामने बीन बजाकर किया प्रदर्शन
Jun 15, 2024 14:40
Jun 15, 2024 14:40
- नीट परीक्षा 2024 में धांधली का लगाया आरोप
- छात्रों ने की नीट परीक्षा रदद करने की मांग
- धांधली के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
सीसीएसयू कैंपस में धरना प्रदर्शन किया
आज सीसीएसयू में छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में कैंपस में छात्र एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए सीसीएसयू कैंपस में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र अपने साथ भैंस को लेकर चल रहे थे और जगह-जगह रूककर भैंस के सामने बीन बजा रहे थे। भैंस के आगे बीन बजा रहे छात्रों की मांग थी कि नीट परीक्षा 2024 को रदद किया जाए और इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नीट परीक्षा धांधली के जिम्मेदार अधिकारियों क खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रश्नपत्र आउट होना सरकार की नाकामी का प्रतीक
छात्र नेता विनीत चपराना का कहना था कि आज सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र आउट हो रहे हैं। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठक वाले छात्रों का मनोबल गिर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ठोस कदम उठाना चाहिए। नीट जैसी परीक्षा का भी प्रश्नपत्र आउट होना सरकार की नाकामी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में कठोर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा 2024 को रद्द कर फिर से करवाना चाहिए।
Also Read
22 Nov 2024 08:37 PM
नोएडा के एक व्यक्ति ने प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक वायरल वीडियो में, नमन गुप्ता यह दावा करते हैं कि वह जलाए गए सिगरेट बट्स को महंगे टेडी बियर में बदलते हैं... और पढ़ें