Aligarh News : अलीगढ़  के खेड़ियां बुजुर्ग में केबल कटने से चार दिन से बिजली गायब, ग्रामीण परेशान

अलीगढ़  के खेड़ियां बुजुर्ग में केबल कटने से चार दिन से बिजली गायब, ग्रामीण परेशान
UPT | अलीगढ़ के खेड़िया बुजुर्ग इलाके में चार दिन से बिजली गुल

Jan 11, 2025 17:30

अलीगढ़ जिले के टप्पल ब्लॉक के खेड़ियां बुजुर्ग गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है

Jan 11, 2025 17:30

Short Highlights
  • बिजली बिल जमा, लेकिन समस्या बरकरार
  • केबल कटने से बाधित आपूर्ति


Aligarh news : अलीगढ़ जिले के टप्पल ब्लॉक के खेड़ियां बुजुर्ग गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दो खंभों के बीच 60 मीटर केबल के कटे होने से यहां के कई परिवार चार दिनों से बिजली की समस्या का सामना कर रहे हैं। बिजली न होने से गांव के कन्हैया लाल शर्मा, महेंद्र पाल शर्मा और अजय कुमार समेत अन्य परिवारों को भारी परेशानी हो रही है।

बिजली बिल जमा, लेकिन समस्या बरकरार

ग्रामीणों ने बताया कि वे नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं, फिर भी उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि हमने कई बार जट्टारी बिजलीघर पर जेई और एसडीओ से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। 

केबल कटने से बाधित आपूर्ति

गांव में एक मंदिर के पास ट्रांसफार्मर से 8 कनेक्शन जुड़े हुए हैं। इन कनेक्शनों में से एक तरफ एलटी केबल जाती है, जो कट चुकी है। यही वजह है कि इन परिवारों के घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर बार-बार बिजली विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी शिकायतें अनसुनी की जा रही हैं।  बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। महेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि हमने बार-बार अधिकारियों को शिकायत दी है, लेकिन हमारी समस्या का समाधान करने की बजाय केवल आश्वासन दिया जा रहा है।  जट्टारी बिजली घर पर शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

 

Also Read