भदोही के सांसद विनोद कुमार बिंद के काफिले में गुरुवार सुबह वाराणसी के हरहुआ इलाके के पास एक दुर्घटना हो गई, जब तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
भदोही सांसद के काफिले का बनारस में एक्सीडेंट : 3 गाड़ियां आपस में ही टकराईं, कार को बचाने के चक्कर में हादसा
Sep 19, 2024 13:45
Sep 19, 2024 13:45
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार सुबह भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद वाराणसी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। काफिले में कई गाड़ियां शामिल थीं। काफिले के साथ मौजूद अवधेश पटेल ने बताया कि जब गाड़ियां हरहुआ होते हुए रिंग रोड से आगे बढ़ रही थीं, तभी अचानक एक कार काफिले के बीच में आ गई। कार को बचाने के प्रयास में आगे चल रही गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस वजह से पीछे चल रही दो अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं।
हादसे में किसी को नहीं आई चोट
दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। काफिले में शामिल अन्य लोग और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं आई। केवल गाड़ियों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। अवधेश पटेल ने बताया कि यदि चालक ने समय पर ब्रेक न लगाया होता, तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था।
सांसद ने दूसरी गाड़ियों से किया सफर जारी
हादसे के बाद कुछ ही देर में सांसद विनोद बिंद के लिए दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। सांसद और उनके साथ मौजूद अन्य लोग उन गाड़ियों में बैठकर अपनी यात्रा जारी रखने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पुलिस ने भी स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सामान्य किया।
हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
कार किस तरह अचानक काफिले के बीच में आई और हादसे का सही कारण क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि समय पर ब्रेक लगने से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने काफिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं, जिससे भविष्य में और सतर्कता बरतने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है। कुल मिलाकर, भदोही सांसद विनोद बिंद और उनके काफिले के सदस्य इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए, और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
Also Read
21 Nov 2024 09:00 PM
चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें