Mirzapur News : अमृत योजना में लगने वाली प्लास्टिक पाइप में लगी आग, मचा हड़कंप 

अमृत योजना में लगने वाली प्लास्टिक पाइप में लगी आग, मचा हड़कंप 
UPT | पाइप में आग लगने के बाद भड़की हुई आग।

Jun 17, 2024 02:28

एक तो भीषण गर्मी ऊपर से लोगों के लापरवाही की वजह से प्लास्टिक पाइप में आग। लोगों ने अपने मकान के बालकनी से काले धुएं का ऊंचा गुबार उठता…

Jun 17, 2024 02:28

Mirzapur News : थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के भरूहना चौराहे के पास जलकल विभाग के द्वारा स्टोर किए गए प्लास्टिक पाइप में आग लग गया, देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि पूरे मुहल्ले में हड़कंप सा मच गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश की,लेकिन आग रौद्र रूप धारण कर चुका था।

एक तो भीषण गर्मी ऊपर से लोगों के लापरवाही की वजह से प्लास्टिक पाइप में आग लगी हुई थी। लोगों ने अपने मकान के बालकनी से काले धुएं का ऊंचा गुबार उठता देख स्थानीय निवासी आनंद पुलिस चौकी की तरफ दौड़े,पुलिस को तुरंत सूचना दिया। राखी हुई प्लास्टिक की पाइप में आग पूरी तरह पकड़ चुका था आग की ऊंची लपटें उठती हुए दिखाई दे रही थी स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। परंतु 30 मिनट बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा जिसके चलते आग की रफ्तार बढ़ती चली गई

देर से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया। स्थानीय लोगों की माने तो किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर पाइप की तरफ फेंक दिया था जिसके चलते प्लास्टिक रैप में आग लग गया और फायर ब्रिगेड की देरी के चलते बगल वाले बाउंड्री को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है । यह सभी प्लास्टिक पाइप अमृत योजना के तहत पाइप लगने के लिए रखा हुआ था।इन दिनों भीषण गर्मी से सिर्फ जनपद ही नहीं पूरा प्रदेश परेशान हैं और इसमें किसी की लापरवाही से इस आग लगने की घटना को जन्म दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया तो स्थानीय लोगों ने भी राहत की सास ली परंतु तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

Also Read

नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

4 Jul 2024 06:43 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : ​​​​​​​ नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

नगर पालिका परिषद रावर्रटसगंज में नाली निर्माण तथा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हो रहे निर्माण कार्यों के क्रम में वार्ड नंबर- 19 ब्रम्हनगर के गली नंबर एक में भी नाली व सीसी रोड... और पढ़ें