Mirzapur News : सिंधौरा-सीखड़ गंगा घाट पर पीपा पुल का निर्माण जल्द होगा पूरा, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया निरीक्षण 

सिंधौरा-सीखड़ गंगा घाट पर पीपा पुल का निर्माण जल्द होगा पूरा, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया निरीक्षण 
UPT | अधिकारियों से जानकारी लेतीं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

Mar 10, 2024 23:27

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सिंधौराघाट पर पीपा पुल निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की काफी दिनों से मांग थी। जल्द सिंधौराघाट पर पीपा पुल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

Mar 10, 2024 23:27

Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सिंधौरा-सीखड़ गंगा घाट पर निर्माणाधीन पीपा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 112 पीपा में से 80 पीपा लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि पानी के बहाव की वजह से कार्य की प्रगति धीमी है, लेकिन जल्द इसको पूरा कर लिया जाएगा। 

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सिंधौराघाट पर पीपा पुल निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की काफी दिनों से मांग थी। जल्द सिंधौराघाट पर पीपा पुल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे वाराणसी और मिर्जापुर में आने-जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
 

Also Read

 मृतकों की आत्मा शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

5 Jul 2024 08:29 PM

मिर्जापुर हाथरस सत्संग हादसा : मृतकों की आत्मा शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

हाथरस में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भीड़ का शिकार बनकर मौत की आगोश में जाने वाले लोगों के श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रवादी मंच ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला... और पढ़ें