विकास प्राधिकरण द्वारा बगैर मानचित्र पास कराए रिहायशी भवन में अस्पताल संचालित करने के लिए निजी अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
Mirzapur News : निजी अस्पताल संचालकों को विकास प्राधिकरण का नोटिस, नाराज डॉक्टरों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Aug 02, 2024 17:53
Aug 02, 2024 17:53
मरीजों के हित में चल रहे अस्पतालों को मिले रियायत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बैनर तले प्राइवेट चिकित्सकों की एक बड़ी टीम ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि मरीजों के हित में चल रहे अस्पतालों को रियायत दी जानी चाहिए। प्राइवेट डॉक्टर्स ने अपनी मांगों में यह भी कहा कि देर रात मरीजों की तबियत खराब होती है तो डॉक्टर अस्पताल की जगह उन्हें घर पर देखते हैं और प्राणों की रक्षा करते हैं। ऐसे जीवनदायिनी अस्पतालों को रियायत दिया जाना नितांत जरूरी है।
सहयोग का आश्वासन
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने डॉक्टरों की मांगों को सुना और उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर्स ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे।
Also Read
30 Oct 2024 04:37 PM
संतकबीरनगर में धनतेरस का पर्व मंगलवार को पारंपरिक तरीके से धूमधाम से मनाया गया, जिसके साथ ही 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बाजारों में रौनक बनी रही ... और पढ़ें