Mirzapur News : विंध्य कॉरिडोर में खामियों को देखकर नाराज हुई डीएम प्रियंका निरंजन, दिए निर्देश

विंध्य कॉरिडोर में खामियों को देखकर नाराज हुई डीएम प्रियंका निरंजन, दिए निर्देश
UPT | निरीक्षण करती डीएम

Aug 01, 2024 21:22

विंध्याचल धाम में निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का डीएम प्रियंका निरंजन ने गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कॉरिडोर में जल जमाव समेत कई खामियों को देखकर...

Aug 01, 2024 21:22

Mirzapur News : विंध्याचल धाम में निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का डीएम प्रियंका निरंजन ने गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कॉरिडोर में जल जमाव समेत कई खामियों को देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सेफ रुम के निर्माण स्थल को देखने के साथ ही नक्शा भी मांगा। उन्होंने परिपथ चौडा किए जाने के बाद भी कोतवाली रोड़ पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न आने का कारण मौके का निरीक्षण करते हुए जाना। कॉरिडोर निर्माण में खामियों को दूर किए जाने को कहा ताकि भक्तों को सहूलियत मिल सकें। 

समस्या के निवारण का दिया आदेश 
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन गुरूवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल विंध्याचल धाम में टीम के साथ पहुंची। कोतवाली मार्ग का निरीक्षण कर मार्ग में बरती गई लापरवाही  पर विचार विमर्श किया। विंध्य कॉरिडोर में जल जमाव गंदगी समेत विभिन्न समस्या को देखा और कारण को तलाश कर समस्या के निवारण का आदेश दिया। 

निर्माण कार्य अंतिम चरण में
कॉरिडोर में उन्होंने खामियों को दुरुस्त करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी। भक्तों की सुविधा और स्वच्छता देना हमारी प्राथमिकता हैं। निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। सारी दिक्कतों को दूर कर दिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जल जमाव होने का कारण बने छोटे-छोटे छिद्र बंद हो जाने से जल निकासी अवरुद्ध हुआ था। जिसके कारण जल जमाव हुआ। अब उस छिद्र के अतिरिक्त जल निकासी के लिए जाली लगाई जाएगी। ताकि बारिश में जल जमाव की समस्या नहीं हो।

Also Read

देर रात तक गुलजार रहे जिले के बाजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़

30 Oct 2024 04:37 PM

संत रविदास नगर धनतेरस पर 150 करोड़ का कारोबार : देर रात तक गुलजार रहे जिले के बाजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़

संतकबीरनगर में धनतेरस का पर्व मंगलवार को पारंपरिक तरीके से धूमधाम से मनाया गया, जिसके साथ ही 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बाजारों में रौनक बनी रही ... और पढ़ें