मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में पौष मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर नवचंडी यज्ञ के साथ-साथ विशाल भंडारे और देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अवसर पर मां विंध्यवासिनी के भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों ने भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण के बीच अपने श्रद्धा भाव अर्पित किए। देशभर से आए कलाकारों ने इस अवसर पर अपनी संगीत प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया
विंध्याचल धाम में नवचंडी यज्ञ और जागरण का भव्य आयोजन : कलाकारों ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया
Jan 10, 2025 15:27
Jan 10, 2025 15:27
मां विंध्यवासिनी का भव्य श्रृंगार
इस आयोजन में विशेष रूप से मां विंध्यवासिनी के भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया। भक्तों ने मां की आराधना करते हुए उनका नमन किया। मां के चरणों में श्रद्धालुओं द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुतियों के बीच देशभर से आए कलाकारों ने अपने भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर जयकारे और मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने मां की कृपा बनाए रखने की कामना की।
नवचंडी पाठ और पूजन विधि
मांगलिक आरती के साथ, मंदिर में प्रतिदिन होने वाली चार आरतियों के मध्य नवचंडी पाठ का आयोजन भी हुआ। पं. विद्यानंद मिश्र ने विधिपूर्वक पूजन और हवन किया, जिससे वातावरण शुद्ध और पवित्र हो गया। मां के मंदिर में दिनभर चलने वाले भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मां के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की।
देवी जागरण का भव्य आयोजन
शाम को मां के आंगन में एक भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई, जिसे मंटू मिश्र ने प्रस्तुत किया। इसके बाद, मोहन राठौर (मुंबई), जिला द्विवेदी (भदोही), मिश्र बंधु (प्रयागराज), अर्चना तिवारी और प्रियंका पांडेय (काशी), पूजा दुबे (गोरखपुर), अंशिका तिवारी (प्रयागराज), संचित सागर (बक्सर, बिहार), अद्भुत मिश्रा (प्रयागराज) और पं. सौरभ कुमार कृष्ण शास्त्री (सच्चा आश्रम) ने शानदार भक्ति गीत प्रस्तुत कर मां के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की।
Also Read
10 Jan 2025 08:19 PM
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर वन दारोगा की अगुवाई में गई टीम पर लकड़ी तश्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में... और पढ़ें