Sonbhadra News : लकड़ी तश्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, सात के खिलाफ मामला दर्ज

लकड़ी तश्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, सात के खिलाफ मामला दर्ज
UPT | लकड़ी तश्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला।

Jan 10, 2025 22:41

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर वन दारोगा की अगुवाई में गई टीम पर लकड़ी तश्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में...

Jan 10, 2025 22:41

Sonbhadra News : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर वन दरोगा की अगुवाई में गई टीम पर लकड़ी तश्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक वन दारोगा के साथ आधा दर्जन वनकर्मी घायल हो गए। गुरुवार को घटित घटना के बाद मौके से हमलावर फरार हो गए। घायल वनकर्मियों को दुद्धी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही दुद्धी पुलिस को मिले तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों के घर पकड़ करने में जुटी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बभनी रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे को सूचना मिली कि गोहड़ा गांव के समीप जंगल मे कुछ लोग लकड़ी काटने की फिराक में है। इस पर उन्होंने तत्काल वन दारोगा अरविंद तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर देखा कि वहां 7 लोग पहले से मौजूद हैं। उनसे वहां इकट्ठा होने के कारण पूछते ही वे सभी आक्रामक होकर टीम पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें वन दारोगा और 5 वाचर घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय

 विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
वही वन विभाग की ओर से इस घटना के मामले में दुद्धी कोतवाली पुलिस को अवगत कराते हुए मामले में संलिप्त सात आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि वनकर्मियों की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत

Also Read

विंध्याचल धाम में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण, 1955 से निभाई जा रही परंपरा

15 Jan 2025 09:18 PM

मिर्जापुर मकर संक्रांति : विंध्याचल धाम में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण, 1955 से निभाई जा रही परंपरा

मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर माता विंध्यवासिनी के पवित्र दरबार में बुधवार को भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। और पढ़ें