ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लगने से दो दर्जियों की दर्दनाक मौत हो गई।
Mirzapur News : शॉर्ट सर्किट से मकान में आग, दो दर्जियों की जलकर मौत
Dec 18, 2024 17:04
Dec 18, 2024 17:04
यह है पूरी घटना
दुर्जनीपुर गांव निवासी बृजलाल और उनके साथी हरिश्चंद्र पिछले 15 वर्षों से पूर्व प्रधान छोटे लाल तिवारी के मकान में किराए पर रहकर कपड़े सिलाई का काम कर रहे थे। घटना के दिन दोनों ने रात का खाना खाने के बाद शटर बंद कर कमरे में सोने चले गए। रात में बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से कमरे में आग लग गई।बुधवार सुबह पास में चाय की दुकान लगाने वाली निर्मला देवी ने कमरे से धुआं निकलते देखा और तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शटर उठाया, जहां बृजलाल और हरिश्चंद्र मृत पाए गए। कमरे में रखा सिलाई का सामान, कपड़े, बिस्तर और खाद्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गए।
प्रशासन की कार्रवाई
तहसीलदार लालगंज तरुण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। तहसीलदार ने बताया कि दोनों मृतक कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभ के पात्र हैं, और उनके परिजनों को यह लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परिजनों की स्थिति
बृजलाल की पत्नी का निधन 30 वर्ष पूर्व हो चुका था। उनका इकलौता बेटा बृजेश गुजरात में नौकरी करता है। वहीं, हरिश्चंद्र की पत्नी प्रमिला देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरिश्चंद्र प्रयागराज के राजापुर गांव के मूल निवासी थे और 20 साल पहले अपने ननिहाल नदौली में बस गए थे।
ग्राम प्रधानों का सहयोग
गांव के प्रधान प्रतिनिधियों, धीरज मिश्रा और बैजनाथ बिंद, ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना ने इलाके में गहरी संवेदना पैदा की है।
Also Read
20 Dec 2024 08:55 PM
समाजवादी पार्टी के संविधान के जनक बाब साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत की संसद में 18 दिसंबर को आपत्तिजनक... और पढ़ें