मिर्जापुर के हलिया विकास खंड के भटवारी गांव में पहड़ी के मैदान पर चल रहे क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच हलिया और...
मिर्जापुर में क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट : मैच में मेजा टीम ने हलिया की टीम को दो रनों से हराया
Dec 25, 2024 00:08
Dec 25, 2024 00:08
मेजा टीम ने 10 ओवरों में बनाए 132 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजा टीम की शुरुआत काफी खराब रही। चार ओवरों के अंतराल में ही मेजा की लगभग आधी टीम हलिया के तेज गेंदबाज अखिलेश की घातक गेंदबाजी के चलते ड्रेसिंग रूम में वापस जाकर दर्शक बनने पर मजबूर हो गई। अखिलेश ने अपने तीन ओवरों की घातक गेंदबाजी में चार विकेट चटकाए। आधी टीम के वापस जाने के बाद बैटिंग करने के लिए आए आनंद ने आते ही रनों की झड़ी लगा दी। आनंद ने 68 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में अपनी टीम का स्कोर 132 रनों तक पहुंचा दिया।
मेजा टीम ने हलिया को दो रनों से हराकर जीता मैच
इसके बाद खेलते हुए हलिया की टीम का पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद शुरुआती ओवरों में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। हलिया टीम के बल्लेबाज राहुल ने रनों की झड़ी लगाते हुए अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन दुर्भाग्य बस राहुल के आउट होते ही ओपनर बल्लेबाज सिंटू यादव भी आउट हो गए। अंततः इस रोमांचकारी उतार-चढ़ाव के मैच में मेजा ने हलिया को दो रनों से हरा कर मैच जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका शेष बहादुर सिंह तथा रोहित सिंह ने निभाई। कंमेट्री की भूमिका में जगत बहादुर सिंह व महेश शुक्ला द्वारा निभाई गई।
Also Read
25 Dec 2024 04:23 PM
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें