मिर्जापुर में चोरी के आरोप में नाबालिक को पीटा : गुप्तांग में मिर्च डाली, पुलिस ने थाने में बैठाया, पिता ने धान बेचकर छुड़ाया

गुप्तांग में मिर्च डाली, पुलिस ने थाने में बैठाया, पिता ने धान बेचकर छुड़ाया
UPT | वायरल वीडियो का दृश्य।

Jan 03, 2025 23:02

 हलिया थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में नाबालिग की बर्बर पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसे देख आपकी रूह कांप जायेगी। 14 वर्षीय बालक को...

Jan 03, 2025 23:02

Mirzapur News : हलिया थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में नाबालिग की बर्बर पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसे देख आपकी रूह कांप जायेगी। 14 वर्षीय बालक को हाथ, लात, डंडा से पीटने के बाद बोल्डर पर उठाकर पटका गया। इतने से भी मन नहीं भरा तो बालक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया। उसके निजी अंगों में मिर्च डाली।   

बरढीहा कला सरहरा गांव का है मामला

यह मामला हलिया थाना क्षेत्र बरढीहा कला सरहरा गांव का है। पिटाई करके थक जाने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 24 घंटे थाने में उसे बैठाया गया। दो बोरा धान बेंचकर पिता ने बेटे को थाने से अपने साथ ले गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। ग्राम प्रधान पन्नालाल हरिजन के लड़के सहित आधा दर्जन लोगों ने बांधकर बारी-बारी नाबालिक की पिटाई की। वायरल वीडियो 1 जनवरी का बताया गया है। लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटे को लेकर पहुंचे पिता ने इलाज कराया। 
  पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
मामले की जानकारी मिलने पर एसपी नक्सली ओपी सिंह ने थाने की सिपाहियों को मौके पर भेजा। पिटाई करने वाले दो लोगों की हिरासत में लिया गया है। जबकि मौके मौजूद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर न्यायोचित कार्रवाई किया जाएगा।

पिता बोले-  बेटे का हाथ बांधकर अपने साथ ले गए
किशोर के पिता जगजीवन ने बताया कि बुधवार यानी एक जनवरी को मेरा बेटा सुबह सो कर उठा था। तभी 8 बजे के करीब कोटेदार बबलू और ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे कुछ लोगों के साथ आए। मेरे बेटे पर धान और कृषि यन्त्र की चोरी का आरोप लगाते हुए पूछताछ की। उसने चोरी से इनकार किया। इस पर मेरे सामने ही मेरे बेटे का हाथ बांधकर अपने साथ ले गए।

'मेहनत मजदूरी कर चलाता हूं परिवार'
पिता ने बताया कि मैं मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता हूं। गरीब होने के कारण हम लोग कुछ नहीं बोल सके। वह दबंग किस्म के हैं। हम लोग बेबस नजरों से बस दूर जाते बेटे को देखते रहे। वहां ले जाकर बेटे को लात और डंडे से जमकर पीटा। उसे उठाकर पत्थर पर पटका। पीटने के बाद दबंगों ने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल अवस्था में ही उसे थाने में बैठाकर रखा। पैसे की व्यवस्था न होने के कारण दो बोरा धान बेचकर मैंने अपने बेटे को छुड़ाया। उसका इलाज लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसका इलाज चल रहा है। बेटे को कई जगह चोट आई है। एक्स-रे के बाद चोट का पता चलेगा।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 :  श्रद्धालुओं को गौरव की अनुभूति दे रही महाकुंभ की सजावट, ​​​​​​ श्रद्धालु हो रहे आकर्षित
 

Also Read

कहा- हम यहां ऑफिसर के रूप में काम करते हैं, पब्लिक सेवा को बताया...

7 Jan 2025 08:05 PM

मिर्जापुर मंत्री आशीष पटेल के आरोपों पर बोले एसपी मिर्जापुर : कहा- हम यहां ऑफिसर के रूप में काम करते हैं, पब्लिक सेवा को बताया...

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हाल ही में मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। मंत्री पटेल का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हराने का प्रयास किया था।... और पढ़ें