ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर प्रयागराज सीमा पर स्थित प्रयागराज जिले के मड़फा कलां गांव निवासी तीन किसानों की मड़ई के लिए रखी 19 बीघा....
Mirzapur News : खलियान में रखा 19 बीघा धान का फसल जलकर हुआ राख, मचा हड़कंप
Dec 13, 2024 01:02
Dec 13, 2024 01:02
पीड़ित किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन
मड़फा कलां गांव निवासी किसान सरजू प्रसाद पाण्डेय संगम लाल पांडेय और आद्या प्रसाद पाण्डेय तीनों सगे भाई हैं क्षेत्र के महेशपुर गांव में उनकी साढ़े नौ बीघा जमीन तथा मड़फा कलां गांव में दस बीघा जमीन है। कुल साढ़े उन्नीस बीघा धान की फसल मड़ाई के लिए मड़फा कलां और महेशपुर गांव की सीमा पर तीन जगहों पर खलिहान में रखे हुए थे जहां मंगलवार देर रात खलिहान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मौके पर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे लेकिन आग बुझाने में सफलता हाथ नहीं लगी। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति बैजनाथ बिंद ने पीड़ित किसानों को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं तहसीलदार कोरांव विनोद बरनवाल ने भी घटना की जांच कर किसानों को शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें : चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल
आग से करीब छह लाख रुपये की क्षति
तहसीलदार कोरांव विनोद बरनवाल ने उप जिलाधिकारी लालगंज आशाराम वर्मा से भी किसानों को शासन से मुआवजा दिलाने के संबंध में वार्ता किया गया। आग से करीब छ लाख रुपए की क्षति बताई जा रही है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने बताया कि आग से जलकर राख हुई धान की फसल का मुआवजा किसानों को शासन दिलवाया जाएगा।
Also Read
12 Dec 2024 05:12 PM
मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के नाम पर 150 बच्चों के बीच सिर्फ 2 लीटर दूध बांटा जा रहा है, जिसका मतलब हर बच्चे को महज 13 मिलीलीटर दूध मिल रहा है। जबकि मिड डे मील के तहत बच्चों को 150 से 200 ग्राम दूध देने का प्रावधान है। यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और स्... और पढ़ें