पड़ोसी देश बांग्लादेश में सनातन संस्कृति से जुड़े हिन्दु, बौद्ध, जैन एवं सिख समाज पर किए जा रहे हमलों, धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के खिलाफ सभा कर...
Mirzapur News : बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ भड़का हिंदू समाज, पदयात्रा निकाली
Dec 04, 2024 01:31
Dec 04, 2024 01:31
हिन्दू रक्षा समिति के नेतृत्व में जन सभा एवं जुलूस का आयोजन किया गया। नगर के घण्टाघर मैदान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने बांग्लादेश में कट्टर पंथियों के द्वारा किए जा रहे हिंसा, लूट और हमले की निंदा की। कहा कि जिस प्रकार मानवता को दर किनार कर केवल सनातन धर्म के लोगों की निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम हैं।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप
धार्मिक स्थलों का ध्वस्तीकरण कराना अत्यंत चिंताजनक
अनुपम महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समाज की संपत्तियों को लूटना, सरकारी नौकरी से जबरन निकाला जा रहा है। धर्मान्तरण कराने और धार्मिक स्थलों का ध्वस्तीकरण कराना अत्यंत चिंताजनक हैं। इस अत्याचार के बावजूद बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की बजाय, मूकदर्शक बनी हुई हैं।
आगजनी के विरोध में निकाली पदयात्रा
हिंदू समाज किए जा रहे पर हमले, हत्या, लूट, आगजनी के विरोध में पदयात्रा निकाली गई। राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, दिनेश तिवारी, अनुपम महाराज समेत तमाम लोग उपस्थित थे।
Also Read
25 Dec 2024 04:23 PM
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें