शोभा यात्रा में पड़ोसी जनपद से डीजे, ताशा और झांकियां भी शामिल हुई। विंध्य धाम में नौ दिन शक्ति की साधना करने वाले भक्त नवमी पर राम जन्मोत्सव पर राम की भक्ति में मग्न रहे। नगर के प्रमुख मार्गों को भगवा पताका से सजाया...
Mirzapur News : ऐतिहासिक श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई, लाखों की संख्या में शामिल हुए रामभक्त...
Apr 17, 2024 23:58
Apr 17, 2024 23:58
- जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हो गया वातावरण
- भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भगवा रंग में रंगा रहा शहर
भगवा पताका से सजाया गया प्रमुख मार्ग
शोभा यात्रा में पड़ोसी जनपद से डीजे, ताशा और झांकियां भी शामिल हुई। विंध्य धाम में नौ दिन शक्ति की साधना करने वाले भक्त नवमी पर राम जन्मोत्सव पर राम की भक्ति में मग्न रहे। नगर के प्रमुख मार्गों को भगवा पताका से सजाया गया था। नगर के संगमोहाल, तेलियागंज , पक्की सराय, घंटाघर, गुड़ हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार आदि प्रमुख चौराहों पर बज रहे डी जे से नगर राम भक्ति में सराबोर रहा। हर मोहल्ले में साउंड बॉक्स लगाने की होड़ रही। लाउड स्पीकरों पर बज रहे भजन भगवान श्रीराम का गुणगान कर रहे थे। भक्ति गीतों की गूंज से पूरा नगर राममय हो गया ।
हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई शोभायात्रा
विशाल शोभायात्रा संगमोहाल हनुमान मन्दिर से उठकर कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं का विशाल समूह चल रहा था। सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और जुबां पर जय श्रीराम का उद्घोष नगर को राममय बना रहा था। विभिन्न स्थानों पर राम भक्तों के लिए लोगों ने स्वेच्छा से स्टॉल लगाकर फलाहार, शर्बत और पानी का वितरण किया। जगह जगह स्वागत द्वार बनाया गया था।
अपने आलय में विराजमान है प्रभु श्रीराम
समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राम भक्तों की आस्था के चलते आज प्रभु श्रीराम तंबू टाट से निकलकर ठाठ से अपने आलय में विराजमान है। यात्रा प्रभारी रवि शंकर साहू ने कहा कि चन्द लोगों के साथ शुरू हुई, यात्रा आज प्रदेश की भव्य यात्रा में शामिल है। इसके लिए युवाओं के उत्साह और अपने संस्कार संस्कृति के प्रति समर्पण के भाव को नमन किया।
ये लोग रहे मौजूद
शोभायात्रा का नेतृत्व समिति प्रभारी रविशंकर साहू, प्रांजल सिंह, मनोज दमकल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे, शिखा अग्रवाल, दीपा, गुंजन गुप्ता, राज माहेश्वरी, बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, सह संयोजक शिवांशु सिंह, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, सह सुरक्षा प्रमुख पवन उमर, विशाल मालवीय एवं राहुल दुबे आदि हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।
Also Read
9 Jan 2025 02:07 PM
मिर्जापुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का अभिनंदन समारोह कचहरी परिसर में आयोजित किया गया... और पढ़ें