70 वीं दो दिवसीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता और शैक्षिक समारोह मिर्जापुर में धूम धाम से मनाया गया । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय...
Mirzapur News : राजकीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, साढे़ चार हजार प्रतिभागी बच्चे होंगे शामिल
Dec 10, 2024 00:39
Dec 10, 2024 00:39
मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल कूद अति आवश्यक है । इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है । प्रतियोगी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। यहां से निकले प्रतियोगी प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर जाकर जनपद और देश का नाम रोशन करें।
ये भी पढ़ें : Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान
साढे चार हजार प्रतिभागी बच्चे होंगे शामिल
जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 70 वीं दो दिवसीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शारीरिक विकास के लिए खेल कूद अति आवश्यक है। ऐसा कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है । इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों से चुने गए श्रेष्ठ छात्र एथलीट शामिल हो रहे हैं । जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहले न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर अपनी जीत तय करने वाले एथलीट शामिल होते हैं। इस आयोजन में जिले के सभी विद्यालयों के कुल साढे चार हजार प्रतिभागी बच्चे शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक ने कहा कि मैं सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । जिले स्तर से निकलकर यह प्रदेश स्तर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाते हुए जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें ।
ये भी पढ़ें : बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार
शैक्षिक समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में जनपद के विधायक रामशंकर सिंह पटेल, सुचिष्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यापक और विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय 9 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया है। आज कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में जनपद के विधायक रामशंकर सिंह पटेल, सुचिष्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यापक और विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।
Also Read
11 Dec 2024 09:48 PM
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका और उनके सेक्रेटरी विकास कुमार के खिलाफ बुधवार को न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। और पढ़ें