Mirzapur News : केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कृषक उत्पाद आउटलेट एफपीओ का फीता काटकर किया उद्धाटन

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कृषक उत्पाद आउटलेट एफपीओ का फीता काटकर किया उद्धाटन
UPT | केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन।

Mar 13, 2024 19:04

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इसके जरिए जनपद के उन्नत किसानों को उनकी पैदावार का अच्छा दाम दिलाने के लिए कृषि उत्पाद बिक्री आउटलेट खोला गया है।

Mar 13, 2024 19:04

Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्य विकास भवन परिसर गेट के पास एक कृषक उत्पाद आउटलेट एफपीओ का फीता काटकर उद्धाटन किया। इसके जरिए कृषि उत्पाद बिक्री आउटलेट स्थानीय स्तर पर कृषि के ताजा उत्पाद के लिए मार्केंटिग की सुविधा देने और महिलाओं को इससे जोड़ने के लिए एक प्रयास किया गया है। 

FPO से जुड़े हजारों कृषक
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इसके जरिए जनपद के उन्नत किसानों को उनकी पैदावार का अच्छा दाम दिलाने के लिए कृषि उत्पाद बिक्री आउटलेट खोला गया है। जनपद में 82 एफपीओ कार्यरत हैं। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादों पर कार्य किया जा रहा है। इन एफपीओ से हजारों की संख्या में कृषक जुड़े हैं। इसी प्रकार से जनपद में काफी अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह हैं, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं। जनपद में एक कृषक उत्पाद आउटलेट केंद्र स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से एफपीओ एवं महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए। कृषि उत्पादों की बिक्री की जाएगी। जिससे कृषकों और महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। इस आउटलेट सेंटर के माध्यम से अन्न उत्पाद, जैविक उत्पाद के प्रचार- प्रसार में फायदा होगा। यह सेन्टर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा। 

ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला को आपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप कृषि निदेशक विकेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, वरिष्ठ नेता भाजपा अनिल सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, राहुल ओझा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

Also Read

 मृतकों की आत्मा शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

5 Jul 2024 08:29 PM

मिर्जापुर हाथरस सत्संग हादसा : मृतकों की आत्मा शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

हाथरस में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भीड़ का शिकार बनकर मौत की आगोश में जाने वाले लोगों के श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रवादी मंच ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला... और पढ़ें