मिर्जापुर पुलिस का बड़ा खुलासा : अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़ तीन युवक गिरफ्तार

अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़  तीन युवक गिरफ्तार
UPT | तीन युवक गिरफ्तार

Dec 25, 2024 17:53

जिले में नकली अंग्रेजी शराब बनाने और बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Dec 25, 2024 17:53

Mirzapur News : जिले में नकली अंग्रेजी शराब बनाने और बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली शराब, इसे बनाने के उपकरण, नकली क्यूआर कोड, खाली शीशियां, रैपर, ढक्कन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह सफलता विंध्याचल थाना पुलिस, एसओजी/सर्विलांस टीम और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मिली।

गैंग का बड़ा नेटवर्क और खेतों तक थी पहुंच
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह गैंग अत्यंत शातिर तरीके से काम करता था। इनके नेटवर्क में कई पुराने शराब माफिया और तस्कर शामिल हैं। गिरोह के सदस्य देसी शराब में पानी मिलाकर नकली अंग्रेजी शराब तैयार करते थे। इस नकली शराब को खेतों और कुछ लाइसेंसी शराब दुकानों के जरिए बेचा जाता था।

कबाड़ की दुकान में था नकली शराब का अड्डा
पुलिस को सूचना मिली थी कि राजा गोपालपुर गांव में एक कबाड़ की दुकान की आड़ में यह गिरोह नकली शराब की सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर विंध्याचल थाना पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापा मारा। मौके पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब और इसे बनाने के उपकरण बरामद हुए।



गैंगस्टर और संपत्ति कुर्की की होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस गिरोह द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों का पता लगाकर उन्हें भी कुर्क किया जाएगा।

कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस की इस सफलता ने जिले में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बात पर जोर दिया कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read

आप नेता को थाने पर बैठाने के विरोध में किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

26 Dec 2024 05:04 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : आप नेता को थाने पर बैठाने के विरोध में किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

आम आदमी पार्टी  यूथ विंग के जिला महामंत्री को कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने में बैठाये जाने से  नाराज आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में... और पढ़ें