अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासिनी गीता देवी अपने घर पर अकेले रहती है। उनके बेटे और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करते है। कल एक अनजान...
मिर्जापुर में हैरान कर देने वाली वारदात : महिला की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
Nov 09, 2024 19:52
Nov 09, 2024 19:52
जानकारी के मुताबिक, अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासिनी गीता देवी अपने घर पर अकेले रहती है। उनके बेटे और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करते है। कल एक अनजान व्यक्ति उनके घर पर आया और उसने बताया कि लखनऊ में पढ़ने वाले उनके बेटे ने भेजा है और उनकी बेटी जो पड़ोसी जनपद वाराणसी में जाकर एएनएम की पढ़ाई कर रही है के आवश्यक कागजात मांगे। बातचीत के दौरान उसने पीने का पानी मांगा और जब गीता देवी पानी के लिए जाने लगी तभी उसने अचानक हमला कर दिया। गीता देवी को घर में बंद कर वह व्यक्ति फरार हो गया। हमले के बाद गीता देवी बेहोश हो गई और जब उनको होश आया तब मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। पड़ोसियों ने उनकी चीख पुकार सुनकर उनको बंद घर से बाहर निकाला और उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए। जहां देर शाम महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोरी और लूटपाट की घटना नहीं हुई है। महिला का मोबाइल और कीमती आभूषण जिसे पहले चोरी किए जाने की सूचना दी गई थी। उसे घर के अंदर से ही बरामद कर लिया गया है अनजान व्यक्ति द्वारा इस तरीके की घटना को क्यों कार्य किया गया, इसकी सदन जांच की जा रही है और जल्दी खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...
प्राइवेट पार्ट में नमक डाला
घटना की सूचना मिलने के बाद वाराणसी से मिर्जापुर अपने घर पहुंची पूजा सिंह ने बताया कि उसको फोन से उसके घर पर चोरी किए जाने और मां के साथ मारपीट किए जाने की सूचना मिलने के बाद वह पहुंची है। मां को काफी ज्यादा छोटे शरीर पर तीन साथ ही उनके शरीर के कई अंगों साथ ही प्राइवेट पार्ट में नमक डाला गया था। धन्य और कुछ सामान भी घर के चोरी हुए हैं। घटना के संबंध में पड़ोसी महिला का कहना है कि गीता देवी के घर बाहर ताला बनता और अंदर से आवाज आ रही थी जिसको घर के पीछे घास काटने वाली कुछ महिलाओं ने सुना और गांव वालों को सूचना दी। इसके बाद उनको घर के अंदर से ताला तोड़कर बाहर निकल गया और उपचार कराया गया।
Also Read
22 Nov 2024 06:07 PM
मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें