मिर्जापुर में लुटेरा बंदर : अधिवक्ता का मोबाइल छीनकर भागा, पेड़ के नीचे खड़े होकर बात कर रहे थे... 

अधिवक्ता का मोबाइल छीनकर भागा, पेड़ के नीचे खड़े होकर बात कर रहे थे... 
UPT | अधिवक्ता का मोबाइल छीनकर पेड़ पर बैठा बंदर।

May 15, 2024 15:52

कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता पेड़ के नीचे छाये में किसी क्लाइंट से मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी अचानक पेड़ से बंदर नीचे उतरा और अधिवक्ता के हाथ से मोबाइल छीनकर...

May 15, 2024 15:52

Mirzapur News : कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता पेड़ के नीचे छाये में किसी क्लाइंट से मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी अचानक पेड़ से बंदर नीचे उतरा और अधिवक्ता के हाथ से मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गया। 

पेड़ पर बैठकर मोबाइल से खेलने लगा बंदर
बंदर पेड़ पर बैठकर मोबाइल के साथ खेलने लगा। अधिवक्ता की कीमती मोबाइल बंदर के छीनकर भाग जाने पर वहां मौजूद अधिवक्ता अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे। बंदर का कारनामा देख लोग इस चुनावी दौर में तरह तरह की बातें कर रहे थे।

मान मनव्वल के बाद माना बंदर
कुछ अधिवक्ताओं ने मजाकिया लहजे में कहा कि बंदर मोदी को फोन करेगा कि मोदी जी, हम बंदरों के लिए चुनाव में आप क्या करेंगे। इस गर्मी में हम बंदरों को रहने खाने का इंतजाम करें। बंदर को अधिवक्ताओं ने फल दिया। आखिर काफी मान मनव्वल के बाद बंदर मोबाइल टीन शेड पर रखकर पेड़ पर चला गया।

Also Read

राबर्ट्सगंज करमा और चतरा के 40 विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को किया सचेत

26 Jul 2024 09:04 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : राबर्ट्सगंज करमा और चतरा के 40 विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को किया सचेत

राबर्ट्सगंज करमा और चतरा के 40 विद्यालयों का बीएसए अजीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया,इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति सचेत भी किया... और पढ़ें