योगेंद्र सिंह हत्या मामले में नया मोड़ : पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बुलाए थे शूटर, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बुलाए थे शूटर, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
UPT | Yogendra Singh murder case

Oct 29, 2024 19:52

हत्या का मास्टरमाइंड सौरभ सिंह, जो 1997 में हत्या की गई प्रवक्ता अजय बहादुर सिंह का पुत्र है, को उसके दोस्त मो. कलीम के साथ वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गिरफ्तार किया गया...

Oct 29, 2024 19:52

Bhadohi News : ज्ञानपुर के निवासी योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण खुलासा किया है। योगेंद्र की हत्या एक पुरानी रंजिश के चलते हुई, जिसमें मास्टरमाइंड ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए शूटरों को बुलाया था। 

पुलिस ने किया खुलासा
हत्या का मास्टरमाइंड सौरभ सिंह, जो 1997 में हत्या की गई प्रवक्ता अजय बहादुर सिंह का पुत्र है, को उसके दोस्त मो. कलीम के साथ वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गिरफ्तार किया गया। सौरभ ने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए यह घातक कदम उठाया।


पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया था, जो जौनपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जैसे क्षेत्रों में सक्रिय थी। घटनास्थल और मृतक के घर के सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर सौरभ और कलीम को पकड़ा गया। 

भाड़े के शूटर अभी भी फरार
पुलिस ने बताया कि हत्यारे शूटर अब भी गिरफ्त से बाहर हैं, जबकि मास्टरमाइंड और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी हो गई है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि हत्याकांड की योजना एक महीने पहले से बनाई गई थी, जिसमें मृतक प्रधानाचार्य की रेकी की गई थी।

Also Read

मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 06:07 PM

मिर्जापुर Madhyavan by-election : मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें