अदालहट और अहरौरा थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिना परमिट और ओवरलोड सड़क पर दौड़ रहे 108 ट्रकों को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सीज कर अदालहट थाने की पुलिस अभिरक्षा में दे दिया था। 17 ट्रक लेकर...
Mirzapur News : सीज किए गए 108 ट्रकों में से 10 थाने से गायब, जानें पुलिस लापरवाही का अनूठा मामला...
Dec 29, 2024 01:03
Dec 29, 2024 01:03
ये है पूरा मामला
एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में खनिज, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अदलहाट व अहरौरा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। कई वाहन परमिट की अवधि समाप्त होने बाद भी परिवहन कर रहे थे। कई वाहन ओवरलोड में पकड़े गए। अभियान में 108 वाहन सीज किए गए। दबंग वाहन स्वामी बिना अनुमति के अदलहाट स्थित एकेएस बालू गिट्टी मंडी के पास पुलिस की निगरानी के बाद भी 17 ट्रक लेकर भाग गए। पुलिस ने बिना अनुमति ट्रक ले जाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में लगी है।
क्या कहते हैं एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कुल 17 वाहनों के खिलाफ बिना अनुमति के गाड़ी ले जाने के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के प्रयास से 7 वाहनों को अदलहाट थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। शेष 10 वाहनों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। लापरवाही के आरोप में एसआई एवं हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर ट्रक बरामदगी और फरार लोगों की तलाश की जा रही है।
Also Read
29 Dec 2024 08:31 PM
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन कब्जे को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया। मौके पर तहसीलदार और पुलिस फोर्स भी मौजूद थे, जब एक महिला ने दावा किया कि जिस जमीन पर उसका परिवार पिछले 60 वर्षों से काबिज है, वह नजूल की जमीन है। और पढ़ें