जमीन कब्जा को लेकर दो पक्षों में मारपीट : तहसीलदार और पुलिस के सामने हुआ विवाद, महिला ने कहा-नजूल की जमीन पर परिवार 60 वर्षों से रह रहा है

तहसीलदार और पुलिस के सामने हुआ विवाद, महिला ने कहा-नजूल की जमीन पर परिवार 60 वर्षों से रह रहा है
UPT | तहसीलदार और पुलिस के सामने हुआ विवाद

Dec 29, 2024 21:06

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन कब्जे को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया। मौके पर तहसीलदार और पुलिस फोर्स भी मौजूद थे, जब एक महिला ने दावा किया कि जिस जमीन पर उसका परिवार पिछले 60 वर्षों से काबिज है, वह नजूल की जमीन है।

Dec 29, 2024 21:06

Short Highlights
  • दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई झड़प
  • पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली भेजा
  • विवाद के दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद
Sonbhadra News : सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन कब्जे को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया। मौके पर तहसीलदार और पुलिस फोर्स भी मौजूद थे, जब एक महिला ने दावा किया कि जिस जमीन पर उसका परिवार पिछले 60 वर्षों से काबिज है, वह नजूल की जमीन है। वहीं, तहसीलदार ने बताया कि यह जमीन खाते की है और अजय केसरी द्वारा रजिस्ट्री कराई गई है, जिन्हें प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने के लिए भेजा गया था। इस पर दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली भेज दिया।

जमीन पर जबरन कब्जा
विवाद की शुरुआत रॉबर्ट्सगंज के चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में हुई, जहां जमीन पर काबिज चंदा पांडे ने कहा कि यह जमीन नजूल की है और वह पिछले 60 वर्षों से इस पर काबिज हैं। चंदा पांडे ने आरोप लगाया कि अजय केसरी और उनके रिश्तेदारों ने अचानक आकर जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया, जबकि उन्हें पहले तहसीलदार द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि इस जमीन का पट्टा किया जाएगा। दोनों पक्षों के बीच हुए इस विवाद ने प्रशासनिक स्थिति को चुनौती दी, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया।


कब्जा दिलाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद
नायब तहसीलदार ने बताया कि यह जमीन बच्चा शुक्ला की है, जिसमें कुछ हिस्सा नजूल की भी है। बच्चा शुक्ला ने इस जमीन की रजिस्ट्री अजय केसरी के नाम कर दी थी। अजय केसरी ने इस जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए तहसील दिवस और थाना दिवस में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इसके बाद प्रशासन और पुलिस टीम ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कब्जा दिलवाया। हालांकि, कब्जा दिलाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।

Also Read

अयोध्या के सांसद ने कहा- वाशिंदों के घरों को गिराकर बेघर किया, किसानों की जमीन औने-पौने दामों में खरीदी

1 Jan 2025 02:33 PM

मिर्जापुर भाजपा सरकार ने पार की सारी हदें : अयोध्या के सांसद ने कहा- वाशिंदों के घरों को गिराकर बेघर किया, किसानों की जमीन औने-पौने दामों में खरीदी

अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने नववर्ष पर मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अयोध्या में जनता को न्याय दिलाने के लिए मां से आशीर्वाद लिया और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया। और पढ़ें