छह ब्लॉकों के 18 ग्राम सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई, जबकि सुरियावां ब्लॉक में खराब प्रदर्शन के कारण 11 सचिवों और एक सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) का वेतन...
भदोही में विकास के धन के दुरुपयोग पर कार्रवाई : 18 ग्राम सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि, 11 का वेतन रोका गया
Aug 13, 2024 23:56
Aug 13, 2024 23:56
- केंद्रीय और राज्य वित्त के उपयोग में लापरवाही
- छह ब्लॉकों के 18 ग्राम सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी
- 11 सचिवों और एक सहायक विकास अधिकारी का वेतन रोका गया
गांवों में नहीं दिखा विकास
दरअसल, जिले की 546 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए हर साल करोड़ों रुपये आवंटित किए जाते हैं। इस साल लगभग 18 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, जिनका उपयोग नाली, खड़ंजा, कूप निर्माण जैसे कार्यों के लिए किया जाना था। हालांकि, इन धनराशियों के उपयोग में उदासीनता देखी गई, जिसके कारण गांवों में विकास कार्यों की प्रगति अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच सकी।
सीडीओ ने दी चेतावनी
वहीं प्रतिकूल प्रविष्टि पाने वाले सचिवों में अभोली, औराई, भदोही, डीघ, ज्ञानपुर और सुरियावां ब्लॉक के कर्मचारी शामिल हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्र ने यह कार्रवाई की। सीडीओ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रगति में सुधार नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : 4000 प्रशिक्षित गाइड करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा, प्रयागराज में विशाल आयोजन की तैयारियां तेज, पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी
Also Read
14 Jan 2025 11:52 PM
6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें