Sonbhadra News : ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, निपुण बच्चे और शिक्षक सम्मानित 

ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, निपुण बच्चे और शिक्षक सम्मानित 
UPT | सम्मानित बच्चे और शिक्षक

Mar 15, 2024 17:29

बेसिक शिक्षा विभाग ब्लॉक राबर्ट्सगंज  द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को एक दिवसीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापक का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी...

Mar 15, 2024 17:29

Sonbhadra News (Gyan Prakash Chaturvedi) : बेसिक शिक्षा विभाग ब्लॉक राबर्ट्सगंज  द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को एक दिवसीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापक का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजित रावत, ग्राम प्रधान अध्यक्ष कुल दीप शुक्ला ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

ग्राम प्रधानों का जताया आभार
कार्यक्रम में कम्पोजिट विधालय रौप की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाना है। वहीं अजीत रावत ने विद्यालयों के कायाकल्प हेतु योगदान देने वाले उपस्थित प्रधानों का आभार जताया। आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने पर प्रधानों को प्रोत्साहित किया, ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा निपुण भारत मिशन अंतर्गत समस्त प्रकार की योजनाओं से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया। 

5 बच्चों और 20 शिक्षकों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अजित रावत ने  5 निपुण बच्चों और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत  राबर्ट्सगंज ब्लॉक को पहला ब्लॉक बनाने का प्रयास करें। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं एसएमसी अध्यक्षों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विमल कुमार, अवधेश त्रिपाठी, आशा भारती, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार त्रिपाठी, मदन लाल, मीना भारती, अरविंद कुमार दुबे, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी सहित ब्लाक के ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यपक, शिक्षक और निकाय के लोग मौजूद रहे।

Also Read

नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

4 Jul 2024 06:43 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : ​​​​​​​ नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से जांच की मांग

नगर पालिका परिषद रावर्रटसगंज में नाली निर्माण तथा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हो रहे निर्माण कार्यों के क्रम में वार्ड नंबर- 19 ब्रम्हनगर के गली नंबर एक में भी नाली व सीसी रोड... और पढ़ें