सोनभद्र जिले में अपर सत्र न्यायाधीश अमित वीर सिंह ने एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के दोषी को 3 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
सोनभद्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला : पॉक्सो एक्ट के आरोपी को तीन साल की सजा
Dec 03, 2024 01:26
Dec 03, 2024 01:26
- 10 हजार रुपये अर्थदंड न देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
- अर्थदंड की धनराशि में से 8 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी
- साढ़े सात वर्ष पूर्व 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ का मामला
Sonbhadra News : सोनभद्र जिले में अपर सत्र न्यायाधीश अमित वीर सिंह ने एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के दोषी कुबेर गोड़ को 3 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
घटना का विवरण
18 अगस्त 2017 की शाम को चोपन थाना क्षेत्र के कोटा टोला सनायडांडी गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की स्कूल से अपने घर लौट रही थी, जब आरोपी कुबेर गोड़ ने उसके साथ अत्यंत अशोभनीय और असभ्य व्यवहार किया। उसने लड़की के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी की, जिससे पीड़िता में गहरा मानसिक आघात पहुंचा।
पीड़िता की गवाही
पीड़िता ने 19 अगस्त 2017 को चोपन थाने में एक विस्तृत तहरीर दी, जिसमें उसने घटना के सभी विवरण को स्पष्ट रूप से बयान किया। उसने बताया कि कैसे आरोपी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और कैसे आस-पास के लोगों के आने पर वह भाग गया।
न्यायिक कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की और छानबीन शुरू की। विवेचक द्वारा एकत्र किए गए पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। न्यायाधीश अमित वीर सिंह ने 7 गवाहों के बयान और सभी संबंधित दस्तावेजों का सूक्ष्म अवलोकन किया। अभियोजन पक्ष के वकीलों दिनेश प्रसाद अग्रहरि, सत्य प्रकाश त्रिपाठी और नीरज कुमार सिंह ने मामले को मजबूती से रखा।
सजा और दंड
न्यायालय ने आरोपी कुबेर गोड़ को दोषी पाया और उसे 3 वर्ष का कारावास, 10 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न देने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 8 हजार रुपये पीड़िता को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।
Also Read
26 Dec 2024 09:10 PM
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाडी खनन क्षेत्र के खदान में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में टिपर चालक की मौत हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब... और पढ़ें