सोनभद्र में जमीन से निकलेगा सोना : यूपी और एमपी सरकार को केंद्र से हरी झंडी

यूपी और एमपी सरकार को केंद्र से हरी झंडी
UPT | सोना

Aug 02, 2024 14:40

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित जोगिंद्रा और धुर्वा की पहाड़ियों में दबा सोने का भंडार जल्द ही बाहर निकाला जाएगा। जीएसआई...

Aug 02, 2024 14:40

Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित जोगिंद्रा और धुर्वा की पहाड़ियों में दबा सोने का भंडार जल्द ही बाहर निकाला जाएगा। जीएसआई (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) के तत्कालीन निदेशक अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने हरियाणा की गोल्ड माइंस कंपनी को खुदाई का ठेका दे दिया है। खुदाई कार्य शुरू होने पर दुद्धी तहसील में स्थित धुर्वा गांव के आदिवासी विस्थापित हो सकते हैं।

जीएसआई की विस्तृत शोध
कानपुर जीएसआई के भूगर्भशास्त्रियों ने मध्य प्रदेश में गुड़हर पर्वत श्रृंखला से जुड़े जोगिंद्रा और धुर्वा गांव में वर्ष 2008 से 2014 के बीच करीब छह सालों तक शोध किया था। इस शोध के दौरान जोगिंद्रा और धुर्वा गांव की पहाड़ियों के नीचे दबे सोने के भंडार का पता लगाया गया। जीएसआई के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने भी निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी।

केंद्र सरकार की मंजूरी
अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट में जोगिंद्रा और धुर्वा की पहाड़ियों के अलावा आसपास के इलाकों में भी स्वर्ण भंडार होने की संभावना जताई गई थी। उनकी रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने इस स्वर्ण भंडार को बाहर निकालने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार को खुदाई कराने की हरी झंडी दी। खुदाई का टेंडर हरियाणा की कुंदन गोल्ड माइंस को दिया गया है। सीमांकन और कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद सोने के भंडार को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो जाएगा।

खनन अधिकारी की प्रतिक्रिया
सिंगराली के खनन अधिकारी एके राय ने कहा कि आदिवासियों के पुनर्वास की बात सामने नहीं आई है। विस्थापित होने पर नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। हरियाणा की कंपनी ने दोनों राज्यों में खनन का टेंडर लिया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों राज्यों में काम शुरू होगा।

Also Read

देर रात तक गुलजार रहे जिले के बाजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़

30 Oct 2024 04:37 PM

संत रविदास नगर धनतेरस पर 150 करोड़ का कारोबार : देर रात तक गुलजार रहे जिले के बाजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़

संतकबीरनगर में धनतेरस का पर्व मंगलवार को पारंपरिक तरीके से धूमधाम से मनाया गया, जिसके साथ ही 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बाजारों में रौनक बनी रही ... और पढ़ें