चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jan 15, 2025 16:45
Jan 15, 2025 16:45
Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में बुधवार की सुबह एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर छत से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में एक महिला बिफनी (22) पत्नी वीरेंद्र गौड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन मामला संदिग्ध है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। साथ ही मायके वालों को सूचना दे दी गई है।
Also Read
15 Jan 2025 05:21 PM
भदोही के मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन में डाक विभाग और एकमा के संयुक्त प्रयास से व्यवसाय विकास सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ने कालीन निर्यातकों को डाक विभाग की नई सेवाओं की जानकारी दी, जिससे उनके व्यवसाय को वैश्विक विस्तार मिलेगा। और पढ़ें