Sonbhadra News : रामगढ़ कसारी में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का समापन, जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से दी गई आहुति

रामगढ़ कसारी में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का समापन, जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से दी गई आहुति
UPT | भिखारी बाबा आश्रम परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Nov 26, 2024 16:21

सोनभद्र के रामगढ़ कसारी में स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का भव्य समापन हुआ। सोमवार को आयोजित समारोह में कलश विसर्जन के साथ इस महायज्ञ का समापन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया।

Nov 26, 2024 16:21

Short Highlights
  • भिखारी बाबा आश्रम परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से दी गई आहुति
  • हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल
  • भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

 

Sonbhadra News : रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का सोमवार को नौवें दिन कलश विसर्जन के साथ समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान पूरा यज्ञ स्थल जयकारों से गूंज उठा। जड़ी-बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुतियां डाली गईं। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ का सोमवार को कलश विसर्जन के साथ समापन हो गया। जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। इससे लोगों को तरह-तरह की संक्रामक बीमारी और महामारी के प्रकोप से बचाव होगा। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

शिव सरोवर में कलश विसर्जन कराया
यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान विनीता गुप्ता, करूणा सिंह, सविता मिश्रा, कलावती चौबे, राधिका चौबे, राजकली देवी, रामा देवी, विमला देवी, कृष्णावती, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य, परमानंद मौर्य, राजेंद्र बाबा, शुभराम बाबा,  रामसेवक बाबा, तपेश्वरी बाबा,सुरेश बाबा मुन्ना बाबा, शंकर बाबा, रामवचन बाबा, हरिगोबिन्द सिंह, जनक दुलारी आदि को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम हवन एवं आरती के साथ संपन्न कराया गया। इसके अलावा कलश विसर्जन शिव सरोवर में कराया गया।  

Also Read

एमपी एमबी कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित,विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई  

26 Nov 2024 06:16 PM

मिर्जापुर गबन और भ्रष्टाचार का आरोप : एमपी एमबी कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित,विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई  

नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को गबन और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों में निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई प्रबंधन समिति और विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर हुई। और पढ़ें