डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव : सोनभद्र के अध्यक्ष पद पर बिहारी यादव और महामत्री मो. सलीम कुरैशी हुए निर्वाचित

सोनभद्र के अध्यक्ष पद पर बिहारी यादव और महामत्री मो. सलीम कुरैशी हुए निर्वाचित
UP Times | डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव

Jan 24, 2024 18:16

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुधवार को सोनभद्र के वार्षिक चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल एडवोकेट और उप मुख्य चुनाव अधिकारी धनंजय कुमार मौर्य एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

Jan 24, 2024 18:16

Sonbhadra News : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुधवार को सोनभद्र के वार्षिक चुनाव हुए। जो मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल एडवोकेट और उप मुख्य चुनाव अधिकारी धनंजय कुमार मौर्य एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मतगणना के समय एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार जालान मौजूद रहे।

किसने पहना जीत का सेहरा
बता दें कि सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि अध्यक्ष पद पर श्याम बिहारी यादव ने जीत दर्ज की है। कुल 251 मत में 118 पाकर उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंशुमान सिंह को 85 मतों से हराया। महामंत्री सलीम कुरैशी को 127 मत और राजेंद्र कुमार यादव को 122 मिला। इस तरह सलीम कुरैशी 05 मत से जीत दर्ज़ की, कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार सिंह को 114 मत और विरेंद्र कुमार राव को 112 मत मिला।  इस तरह कमलेश कुमार सिंह ने 20 मतों से जीत दर्ज किया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अतुल प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) गंगेश्वर प्रसाद सिंह और संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से नीचे) अनिल कुमार और हरिद्वार, सचिव प्रशासन द्वारिका नाथ, नागर सचिव प्रशासन अनुपम सिंह व सचिन पुस्तकालय संतोष कुमार पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर हरि प्रसाद यादव, राजेश कुमार यादव, रमेश चंद्र सिंह, सरिता गिरी, विजय बहादुर सिंह और चतुर्भुज शर्मा कार्यकारी सदस्य 15 वर्ष से नीचे अनूप कुमार शुक्ला, राम प्रकाश सिंह, रियाजुद्दीन, सुमन, संजय कुमार और संदीप कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Also Read

ससुर ने 20 लाख रुपये देकर कराई थी हत्या, बेटी के प्रेम विवाह से था नाखुश

16 Sep 2024 08:26 PM

सोनभद्र युवक की हत्या का खुलासा: ससुर ने 20 लाख रुपये देकर कराई थी हत्या, बेटी के प्रेम विवाह से था नाखुश

सोनभद्र पुलिस ने 10 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या का खुलासा किया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक की हत्या उसके ससुर ने ही 20 लाख की सुपारी देकर कराई थी, जो उनकी लव मैरिज से खुश नहीं था। और पढ़ें