संभल में मिले मंदिर एएसआई जांच होगी। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एएसआई को एक पत्र जारी किया गया है...
संभल में मिले मंदिर की एएसआई जांच की सिफारिश : डीएम ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा पत्र, ये व्यवस्थाएं की गईं...
Dec 15, 2024 18:56
Dec 15, 2024 18:56
यह भी पढ़ें- संभल में 'कैद' से निकले हनुमान : 46 साल से क्यों बंद था मंदिर, 1978 के दंगे से लेकर अब तक की कहानी, दस सवालों में समझें
मूर्तियों और शिवलिंग की उम्र की जांच होगी
संभल के जिलाधिकारी ने कहा कि एएसआई को भेजे गए पत्र में मंदिर की जांच की मांग की गई है। वे जानना चाहते हैं कि मंदिर की मूर्तियों और शिवलिंग की उम्र कितनी है। इसके साथ ही मंदिर और कुएं की कार्बोनेटिंग (Carbondating) करने की भी मांग की गई है। डीएम और एसपी ने कार्तिक महा देव मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने बताया कि इस स्थान पर 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पूर्वे और 52 सराय हैं। यह महादेव मंदिर है और यहां एक कूप भी मिला है। उन्होंने बताया कि पुराने मंदिरों के साथ जल केंद्र भी होते थे, जो धार्मिक महत्व रखते थे। बिजली चोरी पर डीएम ने कहा कि अब तक 49 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है।
अतिक्रमण को हटाने के लिए बनाई जाएगी टीम
डीएम ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण, जैसे नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जारी है। स्थायी अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं और पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत इन्हें हटाया जाएगा। इसके साथ ही, बिजली चोरी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक बिजली चोरी का पांच करोड़ रुपये का आकलन किया गया है और इसे रोकने के लिए आर्मड केबल लगाया जा रहा है। 6 टीम बनाई जाएंगी और अतिक्रमण लगातार हटाया जाएगा। साल 1978 में हिंसा से पलायन कर गए लोगों के लिए उन्होंने कहा कि यदि वह शिकायत देंगे तो कार्रवाई होगी और उन्हें सुरक्षा की गारंटी प्रशासन देगा।
यह भी पढ़ें- 46 साल बाद खुले मंदिर की रातभर हुई सफाई : प्रशासन ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे, सुबह भक्तों ने की हनुमान आरती
मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे
संभल के डीएम ने बताया कि तालाबों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं और पुलिस की टीम भी सुरक्षा में तैनात की गई है। अतिक्रमण के मामले में डीएम ने कहा कि तालाब सार्वजनिक संपत्ति होती हैं, और सुप्रीम कोर्ट भी इनकी सुरक्षा को बेहद महत्वपूर्ण मानता है। जो भी व्यक्ति तालाबों पर अतिक्रमण करेगा, उन्हें नोटिस देकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Dec 2024 07:38 PM
अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के मियासराय और सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास के पास हिंदूपूरा खेड़ा इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। और पढ़ें