Sonbhadra News : रोजगार मेले में 95 अभ्यर्थियों का चयन, इन कंपनियों में काम करने का मिला मौका

रोजगार मेले में 95 अभ्यर्थियों का चयन, इन कंपनियों में काम करने का मिला मौका
UPT | फ़ोटो

Sep 02, 2024 17:47

जिला सेवायोजन कार्यालय पर शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में....

Sep 02, 2024 17:47

Sonbhadra News : जिला सेवायोजन कार्यालय पर शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

 

जिला सेवायोजन अधिकारी रोजगार मेलें में कुल 95 अभ्यर्थियों का चयन शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन (सोनभद्र डिपो) में चालक की संविदा भर्ती एवं निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां जिसमें हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज, फ्लीपकार्ट, एम०आर०एफ०टायर्स लि०, लैट्रीक स्टाफिंग एवं एल०आई०सी० (अभिकर्ता हेतु) ने प्रतिभाग किया। इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी, रोजगार मेला प्रभारी  जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जमील अहमद,  पवन कुमार सोनकर,  प्रदीप कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल  सुरेन्द्र कुमार प्रजापति,  मनोज कुमार एवं  अंशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Also Read

गंगा के कटान ने डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

19 Sep 2024 05:44 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर के गांवों के डूबने का खतरा : गंगा के कटान ने डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

मिर्जापुर के बिजर कला गांव की ग्रामीण महिलाओं ने गंगा नदी के कटान से प्रभावित अपने आशियानों को बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से गुहार लगाई और पढ़ें