सोनभद्र में शिक्षकों का प्रदर्शन : मुजफ्फरनगर में टीचर की हत्या से आक्रोश, मूल्यांकन ठप, जानिए क्या है खास...

मुजफ्फरनगर में टीचर की हत्या से आक्रोश, मूल्यांकन ठप, जानिए क्या है खास...
UPT | प्रदर्शन करते शिक्षक

Mar 18, 2024 16:06

उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉपियां लेकर वाराणसी से मुजफ्फरपुर पहुंचे राजकीय हाईस्कूल वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या से आक्रोशित शिक्षकों...

Mar 18, 2024 16:06

Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉपियां लेकर वाराणसी से मुजफ्फरपुर पहुंचे राजकीय हाईस्कूल वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या से आक्रोशित शिक्षकों ने जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्रों में कार्य बहिष्कार कर दिया है। शिक्षक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मृतक शिक्षक के परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं।  

जुलूस निकालकर की नारेबाजी
सोमवार को घटना के विरोध में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए बड़ी संख्या में शिक्षक राजकीय महिला इंटर कॉलेज से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए रॉबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां शिक्षक संतोष कुमार सिंह, उमाकांत मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ने धर्मेन्द्र कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा देने, मूल्यांकन ड्यूटी में लगे शिक्षकों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की। इसके साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
 
14 मार्च को वाराणसी से निकले थे कॉपियां जमा कराने
जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले के रामगढ़ बैराठ निवासी शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जितेंद्र मौर्या और कृष्ण प्रताप के साथ वाहन से यूपी बोर्ड की कॉपियां प्रदेश के विभिन्न जिलों में जमा कराने के लिए वाराणसी से 14 मार्च को निकले थे। सुरक्षा के मद्देनजर उनके साथ उपनिरीक्षक नागेंद्र चौहान व मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश को भेजा गया था। रास्ते में प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में कॉपियां जमा कराते हुए 17 मार्च की रात्रि में मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। 

तंबाकू ना देने पर सिपाही ने गोली मारकर की हत्या
कॉपियां एसडी इंटर कॉलेज में जमा करानी थी, लेकिन रात में कॉलेज का गेट बंद होने पर गाड़ी बाहर लगाकर रुके थे। मुख्य आरक्षी बार-बार तंबाकू मांग रहा था और किसी को आराम नहीं करने दे रहा था। इस पर धर्मेंद्र कुमार ने आपत्ति की तो उसने कार्बाइन से फायर झोंक दिया। नशे में धुत सिपाही ने कार्बाइन की पूरी मैगजीन शिक्षक पर खाली कर दी, उन्हें कई गोलियां लगीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थनीय पुलिस ने गारद के पुलिसकर्मियों के हथियार अपने कब्जे में लेते हुए घायल शिक्षक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरक्षी को हिरासत में ले लिया है।

Also Read

जलकल अभियंता सुधीर वर्मा के विदाई समारोह में छलके आंसू, गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से दी गयी विदाई 

8 Jul 2024 06:00 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : जलकल अभियंता सुधीर वर्मा के विदाई समारोह में छलके आंसू, गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से दी गयी विदाई 

नगर पालिका के जलकल अभियंता का शासन द्वारा प्रयागराज नगर निगम में ट्रांसफर किया गया है। सोमवार को पालिका के प्रधान कार्यालय पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर,ईओ जी लाल, सभासद,पालिका के... और पढ़ें